राष्ट्रीय: केंद्र के फैसले का असर, मेरठ जोन से 150 से अधिक पाकिस्तानियों को वापस भेजा

केंद्र के फैसले का असर, मेरठ जोन से 150 से अधिक पाकिस्तानियों को वापस भेजा
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया है। इसका असर उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी दिखा है। मेरठ जोन से 150 से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेज दिया गया है।

मेरठ, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया है। इसका असर उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी दिखा है। मेरठ जोन से 150 से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेज दिया गया है।

यह कार्रवाई सुरक्षा के मद्देनजर की गई है। मेरठ जोन के एडीजी भानु भास्कर ने बताया कि पाकिस्तान से आए सभी शॉर्ट टर्म वीजा धारकों को पहचान कर उनके देश वापस भेज दिया गया है।

सहारनपुर, हापुड़, मेरठ सहित मेरठ जोन के सात जिलों में पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की गई है। इनमें मेरठ जिले में रह रही एक महिला समेत कुल चार पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल हैं।

एडीजी ने स्पष्ट किया कि जो जिस जरिए से भारत आया था, उसे उसी माध्यम से वापस भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने 48 घंटे के भीतर सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश जारी किया है। इसके बाद राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन ने सघन अभियान चलाकर वीजा और पासपोर्ट की जांच के बाद कार्रवाई की। मेरठ जोन में अभी भी निगरानी जारी है, ताकि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक बिना अनुमति के भारत में न रुका हो।

एडीजी भानु भास्कर ने पहलगाम आतंकी हमले को कायरतापूर्ण और दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार और उत्तर प्रदेश पुलिस इस घटना की कड़ी निंदा करती है और आतंकियों की तलाश के लिए प्रयास जारी हैं।

मेरठ के अलावा अन्य जगहों पर भी पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की जा रही है, जो शॉर्ट टर्म वीजा पर भारत में रह रहे हैं। उनकी पहचान करके उन्हें पाकिस्तान भेजने के लिए कार्रवाई जारी है।

उल्लेखनीय है कि पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान को लेकर सख्त फैसले लिए और पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने के लिए कहा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 April 2025 6:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story