रुबीना फ्रांसिस महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में

Paralympics (Shooting): Rubina Francis in womens 10m air pistol final
रुबीना फ्रांसिस महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में
पैरालंपिक (शूटिंग) रुबीना फ्रांसिस महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में
हाईलाइट
  •  रुबीना ने 10 शॉट्स के छह राउंड में 91
  • 96
  • 95
  • 92
  • 93
  • 93 का स्कोर किया

डिजिटल डेस्क, टोक्यो। भारत की रुबीना फ्रांसिस ने पी2-महिला 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इससे पहले वह मंगलवार को यहां क्वालीफाइंग दौर में सातवें स्थान पर रही। रुबीना ने 10 शॉट्स के छह राउंड में 91, 96, 95, 92, 93, 93 का स्कोर किया और दक्षिण कोरिया की किम यून-मी 560 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहीं। लेकिन कोरियाई निशानेबाज ने बुल्सआई में 14 शॉट के साथ छठा स्थान हासिल किया जबकि रुबीना ने केवल 12 शॉट किए।

क्वालीफाइंग दौर में ईरान के सरेह जावनमर्डी ने 572 स्कोर के साथ क्वालीफाइंग दौर में शीर्ष स्थान हासिल कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। हंगरी की क्रिस्जटीना डेविड 570 स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रही, जिसमें तुर्की की जोड़ी आयसेगुल पेहलिवनलर (564) और आयसेट ओजान (563) तीसरे और चौथे स्थान पर रहीं। यूक्रेन की इरीना लियाखु 561 के स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर रहीं।

मध्य प्रदेश के जबलपुर की 22 वर्षीय रुबीना ने जून में पेरू के लीमा में विश्व कप के फाइनल में विश्व रिकॉर्ड बनाया था। भारत को टोक्यो पैरालंपिक खेलों से अच्छे मेडल मिलने की उम्मीद है।

आईएएनएस

Created On :   31 Aug 2021 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story