जाखर मिक्सड 25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में पांचवें स्थान पर रहे

Paralympics (Shooting): Jakhar finished fifth in the final of the mixed 25m pistol event
जाखर मिक्सड 25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में पांचवें स्थान पर रहे
पैरालंपिक (निशानेबाजी) जाखर मिक्सड 25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में पांचवें स्थान पर रहे
हाईलाइट
  • फाइनल में वह एलिमिनेट हो गए। उन्होंने कुल 12 का स्कोर किया

डिजिटल डेस्क, टोक्यो। भारत के पैरा निशानेबाज राहुल जाखर पी 3 मिक्सड 25 मीटर पिस्टल एसएच 1 फाइनल इवेंट में पांचवें स्थान पर रहे और यहां चल रहे पैरालंपिक में पदक लाने से चूक गए। जाखर क्वालीफाइंग में 576 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहकर फाइनल में पहुंचे थे। लेकिन फाइनल में वह एलिमिनेट हो गए। उन्होंने कुल 12 का स्कोर किया।

चीन के जिंग हुआंग जो क्वालीफाइंग राउंड में शीर्ष पर रहे थे उन्होंने 27 का स्कोर कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इससे पहले, जाखर क्वालीफाइंग राउंड में प्रिसिसन राउंड के बाद 284 स्कोर के साथ 13वें स्थान पर थे। लेकिन रेपिड फायर सेक्शन में उन्होंने 292 का स्कोर किया और 576 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए।

चीन के जिंग हुआंग 585 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहे। जिंग ने प्रिसिसन में 294 और रेपिड में 291 का स्कोर किया। इसके अलावा चीन के यांग चाओ 575 के स्कोर के साथ तीसरे नंबर पर रहे।

भारत के एक अन्य निशानेबाज आकाश प्रिसिसन राउंड के बाद 278 के स्कोर के साथ 20वें स्थान पर थे। रेपिड राउंड में वह 273 का स्कोर कर सके और अपनी स्थिति नहीं सुधार पाए जिस कारण 20 वें स्थान पर ही रहे।

भारत ने पैरालंपिक में निशानेबाजी इवेंट में अब तक दो पदक जीते हैं। अवनि लेखारा ने जहां स्वर्ण तो सिंघराज से कांस्य पदक अपने नाम किया है। जाखर से पदक लाने की उम्मीद थी लेकिन वह ऐसा करने से चूक गए।

आईएएनएस

Created On :   2 Sept 2021 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story