एशियन जूनियर चैंपियनशिप में भारत की विजयी शुरुआत
- भारत ने मकाऊ चीन
- और मंगोलिया को मात देकर 5-0 के साथ दूसरे नंबर पर कब्जा किया
डिजिटल डेस्क, सुझोउ (चीन)। भारत के युवा खिलाड़ी मेइसनाम मेइराबा और मालविका बानसोद ने शनिवार को एशियन जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत को बेहतरीन शुरुआत दिलाई और ग्रुप-सी में दूसरे नंबर पर पहुंचा दिया है। चैंपियनशिप के पहले दिन भारत ने मकाऊ चीन, और मंगोलिया को मात दे 5-0 के साथ दूसरे नंबर पर कब्जा किया। रविवार को भारत और कोरिया का मुकाबला होगा। इस मैच के बाद ग्रुप की टॉप टीम का पता चल जाएगा।
मेइसनाम ने 22 मिनट में माकाऊ चीन के ली रुई हुआन को 21-5, 21-7 से आसान मात देते हुए भारत के खाते में जीत डाली। वहीं विमेंस कैटेगरी में मालविका ने पुई ची वा को 21-17, 21-17 से परास्त कर जीत हासिल की। मेंस डबल्स कैटेगरी में ईशान भटनागर और विष्णु वर्धन ने सिर्फ 19 मिनट में एनजी का सेंग और पुई ची चोन की जोड़ी को 21-9, 21-19 से हरा भारत के खाते में एक और जीत डाली। विमेंस डबल्स कैटेगरी में ट्रेसा जोली और तनिशा क्रास्टो ने 21-6, 21-12 से पुई ची वा और वोंग चेंग वा की जोड़ी को मात दी।
वहीं, मिक्स डबल्स कैटेगरी में डिंग्कु सिंह कोंथोउजाम और रितिका ठाकेर को लियोंग चोंग और वोंग चेंग वा ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन भारतीय जोड़ी 21-17, 21-15 से जीत हासिल करने में सफल रही। इससे पहले, भारत ने मंगोलिया को मात दे बेहतरीन शुरुआत की थी।
मालविका ने खेरलेन डार्खनबाटर को 21-2, 21-5 से परास्त किया तो वहीं सतीष कुमार ने सुमैरायसेन एंखबात को पुरुष एकल में 21-10, 21-6 से हराया। मेंस डबल्स में ईशान और पांजाल ने सुमैरायसेन और सांचिरचाव को 21-19, 21-6 से पटका। क्रास्टो और जॉली ने खेरलेन और मुंखनार लखावासुरेन को 21-2, 21-2 से हराया। मिक्स डबल्स कैटेगरी में कोनथाउजाम और ठाकेर ने सांचिरजाव तथा मुंखनार को 21-8, 21-4 से मात दी।
Created On :   21 July 2019 1:23 PM IST