लक्ष्य, सात्विक-चिराग 16वें राउंड में पहुंचे, साइना बाहर
- डेनमार्क ओपन: लक्ष्य
- सात्विक-चिराग 16वें राउंड में पहुंचे
- साइना बाहर
डिजिटल डेस्क, ओडेंस। राष्ट्रमंडल गेम्स 2022 के स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य सेन और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने डेनमार्क ओपन 2022 में क्रमश: पुरुष एकल और पुरुष युगल के अगले दौर में प्रवेश किया, लेकिन उनकी हमवतन साइना नेहवाल बुधवार को यहां टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।
पिछले हफ्ते बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर पहुंचने वाले लक्ष्य सेन ने अपने पुरुष एकल अभियान के पहले मैच में इंडोनेशिया के टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता एंथनी सिनिसुका गिंटिंग को 21-16, 21-12 से मात दी।
लक्ष्य का सामना अगले दौर में हमवतन एचएस प्रणय या चीन के झाओ जून पेंग से होगा। दूसरी ओर, विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता चिराग शेट्टी और सात्विकरायराज रंकीरेड्डी ने कुछ आक्रामक बैडमिंटन खेलकर दक्षिण कोरिया के कांग मिन ह्युक और सियो सेउंग जे को 21-15, 21-19 से हराया।
सातवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी का अब अगले दौर में मौजूदा ऑल इंग्लैंड ओपन चैम्पियन मोहम्मद फिकरी और इंडोनेशिया के बागस मौलाना से कड़ा मुकाबला होगा। इस बीच, पूर्व विश्व नंबर 1 साइना नेहवाल डेनमार्क ओपन 2022 महिला एकल स्पर्धा से बाहर हो गईं, जब उन्हें चीन की झांग यी मान से 17-21, 21-19, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा। यह लगातार तीसरा टूर्नामेंट है, जहां साइना पहले दौर में ही बाहर हो गई है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   19 Oct 2022 9:00 PM IST