चीन विश्व टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा
- चीन विश्व टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा
डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीन के छंगतू में 56वें विश्व टेबल टेनिस की टीम चैंपियनशिप के मुकाबले 6 अक्तूबर को जारी रहे। चीनी पुरुष टीम ने भारतीय टीम को 3-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में चीन का मुकाबला स्वीडन के साथ होगा। इससे पहले भारतीय टीम ने ग्रुप मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया और जर्मन टीम को हराया। लेकिन चीनी टीम मैच के लिए पूरी तरह तैयार थी और उसने भारत को 3-0 से शिकस्त दी।
वहीं पुर्तगाल की टीम ने 3-0 से स्लोवेनियाई टीम को हराया और जर्मन टीम ने 3-0 से क्रोएशिया को हराया। क्वार्टर फाइनल में चीन का मुकाबला स्वीडन से, पुर्तगाल का जापान से, दक्षिण कोरिया का चीनी हांगकांग से और जर्मनी का फ्रांस से मुकाबला होगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   7 Oct 2022 7:31 PM IST