कोविड-19 के कारण बोस्टन मैराथन रद्द
![Boston Marathon canceled due to Kovid-19 Boston Marathon canceled due to Kovid-19](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2020/05/boston-marathon-canceled-due-to-kovid-19_730X365.jpg)
By - Bhaskar Hindi |29 May 2020 11:56 AM IST
कोविड-19 के कारण बोस्टन मैराथन रद्द
डिजिटल डेस्क, बोस्टन। कोविड-19 महामारी के कारण बोस्टन मैराथन को रद्द कर दिया गया है। मैराथन के पिछले 124 वर्षों के इतिहास में पहली बार इसे रद्द किया गया है। बोस्टन एथलेटिक्स संघ (बीएए) ने इसकी जानकारी दी।
बीएए ने एक बयान में कहा कि इसके बजाय यह एक वर्चुअल इवेंट होगा और सभी प्रतिभागियों को एक फिनिशर का पदक प्राप्त मिलेगा अगर वे यह साबित कर सकते हैं कि उन्होंने 7-14 सितंबर के बीच किसी भी समय छह घंटे के भीतर 42 किलोमीटर की दूरी तय की थी।
इस मैराथन का आयोजन इससे पहले 20 अप्रैल को होना था, लेकिन इसे 14 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। सितंबर में भी अब इसका आयोजन नहीं होगा। बीएए ने साथ ही कहा है कि सभी प्रतिभागियों को उनकी पूरी फीस वापस की जाएगी।
Created On :   29 May 2020 4:31 PM IST
Tags
Next Story