Asian Championship: चिंकी यादव ओलंपिक कोटा हासिल करने वाली 11वीं भारतीय निशानेबाज बनी

Asian Championship: Chinky Yadav becomes the 11th Indian shooter to achieve Olympic quota
Asian Championship: चिंकी यादव ओलंपिक कोटा हासिल करने वाली 11वीं भारतीय निशानेबाज बनी
Asian Championship: चिंकी यादव ओलंपिक कोटा हासिल करने वाली 11वीं भारतीय निशानेबाज बनी

डिजिटल डेस्क, दोहा। चिंकी यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को 14वें एशियन चैंपिनयशिप में भारत का दूसरा ओलंपिक कोटा हासिल किया। 21 वर्षीय चिंकी ने 25 मीटर पिस्टल इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में सिल्वर मेडल जीता और अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक का टिकट भी हासिल किया। 

चिंकी ओलंपिक के लिए कोटा हासिल करने वाली 11वीं भारतीय निशानेबाज बन गई है। उन्होंने फाइनल में 296 अंक हासिल करते हुए कुल 588 अंक हासिल किए और दूसरे पायदान पर रही। इस इवेंट का गोल्ड मेडल थाईलैंड की नापहास्वान यांगपेनबून ने जीता। उन्होंने कुल 590 अंक अर्जित किए। राही सरनोबत इस इवेंट में भारत के लिए पहले ही एक कोटा हासिल कर चुकी हैं।

Created On :   8 Nov 2019 4:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story