अनीश ने ISSF जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड पर साधा निशाना
By - Bhaskar Hindi |18 July 2019 4:21 AM IST
अनीश ने ISSF जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड पर साधा निशाना
हाईलाइट
- अनीश ने 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल इवेंट में जीता गोल्ड
- भारत टूर्नामेंट में 8 गोल्ड
- 7 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल के साथ टॉप पर
डिजिटल डेस्क। भारत के स्टार शूटर अनीश भानवाला ने बुधवार को ISSF जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीता। अनीश ने यह गोल्ड 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल इवेंट में जीता है। 16 साल के अनीश ने क्वालीफिकेशन राउंड में 584 का स्कोर करने के बाद फाइनल में 29 का स्कोर किया और गोल्ड मेडल पर निशाना साधा। भारत टूर्नामेंट में अब तक 8 गोल्ड, 7 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल के साथ टॉप पर बना हुआ है।
भारत के 2 अन्य निशानेबाज आदर्श सिंह और अग्नेया कौशिक भी अनीश के साथ फाइनल में पहुंचे। लेकिन मेडल नहीं जीत सके। आदर्श 17 और अग्नेया 9 अंक के साथ चौथे और छठे नंबर पर रहे। रूस के इगोर इस्माकोव ने 23 अंकों के साथ सिल्वर और जर्मनी के फ्लोरियन पीटर ने 19 अंकों के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता।
Created On :   18 July 2019 9:01 AM IST
Next Story