Samsung Galaxy F22 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy F22 launch in India, know price and features
Samsung Galaxy F22 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Samsung Galaxy F22 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) ने भारत में F-सीरीज का नया हैंडसेट Galaxy F22 (गैलेक्सी एफ22) लॉन्च कर दिया है। इसमें 48 मेगापिक्सल सेंसर के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में 6000mAh की जंबो बैटरी मिलती है। यह फोन डेनिम ब्लू और डेनिम ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। फोन की बिक्री 13 जुलाई से दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर होगी

बात करें कीमत की तो, Samsung Galaxy F22 को 12,499 रुपए की प्राइज टैग के साथ लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपए है। आइए जानते हैं इसकी स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Nokia G20 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy F22: स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.4 इंच की HD+ सुपर sAMOLED डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले 700x1600 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। 

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में चार रियर दिए गए हैं, इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर/ स्टोरेज
Samsung Galaxy F22 एंड्रॉयड 11 आधारित One UI 3.1 पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें दी गई स्टोरेज को माइक्रा एसडी कार्ड की मदद से 1 TB तक बढ़ाया जा सकेगा।

Oppo Reno6 का नया कलर वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत  

बैटरी
पावर बैकअप के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Created On :   6 July 2021 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story