INS में लगी आग बुझाते हुए शहीद हो गए कमांडर धर्मेन्द्र, पिछले महीने हुई थी शादी

Lt Cdr DS Chauhan Martyred during the Fire extinguish in INS Vikramaditya
INS में लगी आग बुझाते हुए शहीद हो गए कमांडर धर्मेन्द्र, पिछले महीने हुई थी शादी
INS में लगी आग बुझाते हुए शहीद हो गए कमांडर धर्मेन्द्र, पिछले महीने हुई थी शादी
हाईलाइट
  • आईएनएस विक्रमादित्य में आग बुझाने के दौरान शहीद हुए लेफ्टिनेंट कमांडर धर्मेन्द्र चौहान
  • रतलाम के रहने वाले थे शहीद धर्मेन्द्र चौहान
  • 6 साल से इंडियन नेवी में दे रहे थे सेवाएं
  • शनिवार को रतलाम लाया जाएगा शहीद का पार्थिव शरीर

डिजिटल डेस्क, रतलाम भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य में शुक्रवार को आग लग गई। इस दौरान बढ़ती आग को बुझाने की कोशिश कर रहे लेफ्टिनेंट कमांडर धर्मेन्द्र शहीद हो गए। धर्मेन्द्र की मौत दम घुटने की वजह से हुई। घटना के वक्त पोत कर्नाटक के करवार बंदरगाह में प्रवेश कर रहा था। कमांडर धर्मेन्द्र के प्रयासों की वजह से आग पर तो काबू पाया लिया गया, लेकिन सेना ने एक लेफ्टिनेंट कमांडर खो दिया। नौसेना के प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने कहा कि लेफ्टिनेंट कमांडर चौहान की बहादुरी से आग को बुझा लिया गया। हम उनके साहस और कर्मव्यनिष्ठा को सलाम करते हैं। 

 

 

Created On :   27 April 2019 12:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story