NDA नेताओं को मिला मोदी मंत्र, संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना

NDA नेताओं को मिला मोदी मंत्र, संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना
  • NDA की बैठक खत्म
  • नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी हैट्रिक लगाने की तैयारी में

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में विपक्षी दल एकजुटता का संदेश दे रहे हैं। इसी बीच एनडीए की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा ने भी गठबंधन के अपने साथियों को एक विशेष मीटिंग के लिए बुलाया है, जो आज (18 जुलाई) राजधानी दिल्ली के अशोक होटल में आयोजित की गई है। माना जा रहा है कि विपक्ष की बैठक को देखते हुए बीजेपी ने एनडीए की बैठक बुलाई है। इस बैठक में 38 पार्टियों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है। विपक्ष की बैठक पर बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा कि, बेंगलुरु में सारे चोर एकजुट हो रहे हैं। लेकिन सवाल यह बना हुआ है कि आखिर इस बारात का दूल्हा कौन होगा? जिस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि, विपक्ष की एकता को देख बीजेपी घबरा हुई है। मोदी जी को हार का डर सताने लगा है और जिसे देखते हुए एनडीए दल की बैठक बुलाई गई है।

2024 में फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी- चिराग पासवान

एनडीए की मीटिंग समाप्त होने के बाद लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान कहा," इसमें कहीं कोई संदेह नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही 2024 में फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे लेकिन उस परिणाम को हम और कितना बढ़ा सकें इसके लिए आज NDA के तमाम घटक दलों ने बैठक की।"

पीएम मोदी का संबोधन खत्म

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने NDA नेता से कहा, " मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं अपने परिश्रम, प्रयासों में कहीं कोई कमी नहीं रहने दूंगा...मेरे शरीर का हर कण, मेरे समय का हर क्षण देश को ही समर्पित है।"

पीएम मोदी ने कहा, "अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए ये लोग पास-पास तो आ सकते हैं लेकिन साथ नहीं आ सकते...जो लोग आज मोदी को कोसने के लिए इतना समय लगा रहे हैं, अच्छा होता वो देश के लिए, गरीब के लिए सोचने में समय लगाते..2024 का चुनाव दूर नहीं है और देश के लोग मन बना चुके हैं कि तीसरी बार फिर NDA को ही अवसर देना है।"

प्रधानमंत्री ने एनडीए नेता को संबोधित करते हुए कहा, "जनता देख रही है कि ये पार्टियां क्यों इकट्ठा हो रही हैं? जनता ये भी जान रही है कि ऐसा कौन सा गोंद है जो इन पार्टियों को जोड़ रहा है। किस तरह छोटे-छोटे स्वार्थ के लिए मूल्यों और सिद्धांतों से समझोता किया जा रहा है।"

पीएम मोदी ने बताया NDA का नया मतलब

पीएम मोदी ने NDA का मतलब बताते हुए कहा कि N का मतलब -न्यू इंडिया, D का मतलब - विकसित राष्ट्र और A का मतलब है- लोगों की आकांक्षा। आज युवा, महिलाएं, मध्यम वर्ग, दलित और वंचितों को NDA पर भरोसा है। उन्होंने कहा, "हम केवल आज की जरूरतों के लिए काम नहीं कर रहे हैं, हम आने वाली पीड़ियों के भविष्य को भी सुरक्षित बना रहे हैं...हम विकास भी कर रहे हैं और विरासत को भी सहेज रहे हैं, हम मेक इन इंडिया पर भी बल दे रहे हैं और पर्यावरण की रक्षा भी कर रहे हैं, हमारी नीयत साफ है, नीति स्पष्ट है और निर्णय ठोस है। राजनीति में प्रतिस्पर्धा हो सकती है लेकिन शत्रुता नहीं होती लेकिन आज विपक्ष ने अपनी एक ही पहचान बना ली है, हमें गाली देना, हमें नीचा दिखाना। बावजूद इसके हमने देश को दलों के हित से उपर रखा है। यह NDA सरकार ही है जिसने प्रनब मुखर्जी को भारत रत्न दिया, हमने मुलायम सिंह यादव, शरद पवार, गुलाम नबी आज़ाद जैसे अनेक नेताओं को पद्म सम्मान दिया "

'NDA अटल जी की एक ओर विरासत है जो हमें जोड़े हुए हैं'- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,"एक तरह से NDA अटल जी की एक ओर विरासत है जो हमें जोड़े हुए है। NDA के निर्माण में आडवाणी जी ने भी बहुत अहम भूमिका निभाई थी और वो आज भी हमारा मार्गदर्शन कर रहे हैं...हाल ही में NDA के गठन के 25 साल पूरे हुए हैं, ये 25 वर्ष देश की प्रगति को गति देने और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करने के रहे हैं। हम जब विपक्ष में थे तब भी हमने सकारात्मक राजनीति की, हमने कभी नकारात्मक राजनीति नहीं की। हमने विपक्ष में रहकर सरकारों का विरोध किया, उनके घोटालों को सामने लाए लेकिन जनादेश का अपमान नहीं किया और न ही विदेशी ताकतों की मदद मांगी। जब गठबंधन सत्ता की मजबूरी से होता है, जब गठबंधन भ्रष्टाचार के इरादे से हो, जब गठबंधन परिवारवाद की नीति पर आधारित हो, जब गठबंधन जातिवाद और क्षेत्रवाद को ध्यान में रखकर किया जाता है तो वह गठबंधन देश को बहुत नुकसान पहुंचाता है। "

एनडीए की बैठक खत्म

इस समय राजधानी दिल्ली के अशोक होटल में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए की जारी बैठक खत्म हो गई है। बैठक में कुल 38 राजनीतिक दल हिस्सा लिया है। एनडीए की इस बैठक का मकसद 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष की INDIA गठबंधन की एकजुटता को जवाब देना है। साथ ही पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी हैट्रिक लगाने की कोशिश में है।

चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छुए

आज दिल्ली में हुई NDA की बैठक में लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छुए।

I.N.D.I.A इस लड़ाई को जीतेगा- कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "यह इंडिया के लिए I.N.D.I.A द्वारा एक लड़ाई है, और I.N.D.I.A इस लड़ाई को जीतेगा। यह एक सामूहिक प्रयास है। राहुल जी ने इसे सही ठहराया कि इसका नाम I.N.D.I.A क्यों होना चाहिए, उन्होंने कहा कि यह लड़ाई इंडिया के लोगों, इंडिया के संविधान और इंडिया पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ है। इसीलिए यह NDA बनाम I.N.D.I.A है और इंडिया के खिलाफ कोई भी लड़ाई होती है तो इंडिया हमेशा जीतता है।"

विपक्षी एकता पर बीजेपी का तंज

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा, "नाम बदलने से कुछ नहीं होता। नाम बदलने से चेहरा नहीं बदलता। इंडिया का मुकाबला तो भारत करेगा। भारत का मतलब है यहां की संस्कृति, सभ्यता, यहां के गरीब व गांव में रहने वाले लोग। पश्चिमी संस्कृति का अनुसरण करने वाले कुछ लोग इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यह लड़ाई वर्षों से चली आ रही है, भारत की ही जीत होगी क्योंकि NDA भारत का प्रतिनिधित्व करता है। नीतीश कुमार को लगा था कि उन्हें संजोयक या विपक्ष का चेहरा घोषित किया जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं इसलिए वे चले गए। वे चार्टर प्लेन से आए थे अगर 2 घंटे बाद भी निकलते तो कुछ नहीं होता। उन्हें वहां शायद वह सम्मान नहीं मिला जिसकी वे उम्मीद कर रहे थे जिसके चलते वे और लालू यादव वहां से निकल गए। "

मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा एनडीए की बैठक के लिए पहुंचे

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा एनडीए की बैठक के लिए 'द अशोक होटल' पहुंचे।

नड्डा पहुंचे 'द अशोक होटल' पहुंचे

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा NDA की बैठक के लिए 'द अशोक होटल' पहुंचे।

बैठक के लिए 'द अशोक होटल' पहुंचे चिराग पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) प्रमुख चिराग पासवान NDA की बैठक के लिए 'द अशोक होटल' पहुंचे।

एनडीए दल की बैठक शाम साढ़े तीन बजे रखी गई है। जिसमें 38 राजनैतिक दल शामिल होने वाले हैं। जिनके नाम इस प्रकार हैं

  • भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
  • शिवसेना (शिंदे)
  • राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट)
  • राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (पशुपति कुमार पारस)
  • अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एडप्पादी के. पलानीस्वामी)
  • अपना दल (सोनीलाल)
  • नेशनल पीपुल्स पार्टी (कॉनराड सैन)
  • नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी से नेफ्यू रियो नागालैंड के मुख्यमंत्री
  • ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन से सुदेश महतो
  • सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा से प्रेम सिंह तमांग सिक्किम के सीएम
  • मिज़ो नेशनल फ्रंट, मिज़ोरम
  • इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा
  • नागा पीपुल्स फ्रंट, नागालैंड
  • रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) रामदास अठावले महाराष्ट्र
  • असम गण परिषद
  • पट्टली मक्कल काचीडॉ अंबुमणि
  • तमिल मनीला कांग्रेस
  • यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल, असम
  • सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, ओम प्रकाश राजभर, उत्तर प्रदेश
  • शिरोमणि अकाली दल संयुक्त सुखदेव सिंह ढींडसा
  • महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी सुदीन धवलीकर गोवा
  • जननायक जनता पार्टी (हरियाणा)
  • प्रहार जनशक्ति पार्टी ओमप्रकाश बाबाराव कडू (महाराष्ट्र)
  • राष्ट्रीय समाज पक्ष
  • जन सुराज्य शक्ति पार्टी (महाराष्ट्र) विनय कोरे
  • कुकी पीपुल्स अलायंस (मणिपुर)
  • यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (मेघालय)
  • हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (मेघालय)
  • निषाद पार्टी (यूपी) संजय निषाद
  • एआईएनआरसी (पुडुचेरी)
  • हम (बिहार) मांझी
  • जन सेना पार्टी (आंध्र प्रदेश)
  • हरियाणा लोकहित पार्टी (हरियाणा) गोपाल कांडा।
  • भारत धर्म जन सेना (केरल)
  • केरल कामराज कांग्रेस (करेला)
  • पुठिया तमिलागम पार्टी (तमिलनाडु)
  • लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) बिहार
  • गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट, पश्चिम बंगाल

बैठक से ठीक पहले पीएम का निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अंंडमान और निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर वहां की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, बेल पर एक परिवार बाहर है अदालत जब फैसला सुनाती है तो सवाल खड़े करते हैं। पीएम ने आगे कहा, "लंबे समय तक भारत में विकास का दायरा कुछ दलों की स्वार्थ भरी राजनीति के कारण देश के दूर दराज वाले इलाकों तक पहुंचा ही नहीं। ये दल उन्हीं कामों को प्राथमिकता देते थे जिसमें इनका खुद का भला हो इनके परिवार का भला हो, नतीजा ये हुआ कि जो आदिवासी क्षेत्र और द्वीप हैं वहां की जनता विकास से वंचित रही, विकास के लिए तरसती रही।"

पीएम के नेतृत्व में एनडीए की बैठक

इस बैठक का नेतृत्व स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी अपने सहयोगी दलों से आम चुनाव से लेकर इस साल के अंत में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर सुझाव मांगने वाले हैं। खबरें ये भी हैं कि, एनडीए की बैठक में गठबंधन को और मजबूत करने एवं अपने साथ अन्य राजनीतिक दलों को जोड़ने पर भी चर्चा हो सकती है ताकि विपक्षी एकता को कड़ी टक्कर दिया जा सके।

Created On :   18 July 2023 7:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story