उत्तराखंड में बदलने वाला है मौसम, पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं बारिश का पूर्वानुमान

उत्तराखंड में बदलने वाला है मौसम, पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं बारिश का पूर्वानुमान
  • प्रदेश में एक बार फिर बदलने वाला है मौसम
  • विभाग ने 12 नवंबर तक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है
  • पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं ऊंचाई वाले स्थान में गुरुवार को बरसात हो सकती है

डिजिटल डेस्क, देहरादून। प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने 12 नवंबर तक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं ऊंचाई वाले स्थान में गुरुवार को बरसात हो सकती है।

मौसम विभाग में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़ तथा बागेश्वर जनपदों में ऊंचाई वाले क्षेत्र में कहीं-कहीं बहुत हल्की बरसात तथा बर्फबारी होने की बात कही है।

विभाग ने 10 नवंबर को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर तथा अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल जनपदों में बहुत हल्की बरसात होने का पूर्वानुमान जताया है। 3,500 मीटर और उससे ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर बर्फबारी भी हो सकती है, जिसके चलते राज्य में ठंड दस्तक दे देगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Nov 2023 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story