दिल्ली में भारी बारिश का रेड अलर्ट: संसद भवन परिसर में भी जलभराव, तेज बारिश के चलते दिल्ली की सड़कों पर भरा लबालब पानी, देखें Video

संसद भवन परिसर में भी जलभराव, तेज बारिश के चलते दिल्ली की सड़कों पर भरा लबालब पानी, देखें Video
  • संसद के मकर द्वार पर जलभराव देखने को मिला
  • दिल्ली की सड़कों पर भरा लबालब पानी
  • राजिंदर नगर इलाके में भी जलभराव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। बारिश इतनी तेज हो रही है कि दिल्ली के वीआईपी जगहों पर भी पानी भर गया है। साथ ही, कई जगहों पर ड्रेनेज सिस्टम काम करना बंद कर दिया है। दिल्ली के संसद भवन के मकर द्वार पर भी जलभराव देखने को मिला। इसके अलावा मिंटो रोड, ओल्ड राजिंदर नगर, मानसिंह रोड पर लबालब पानी भर गया है। जिसके चलते सड़कों पर गाड़ी की रफतार धीमी पड़ गई है।

मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 12 घंटे तक दिल्ली एनसीआर वाले इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा दिल्ली के कुछ इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 2 अगस्त दिल्ली में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा।

संसद भवन में जलभराव

राष्ट्रीय राजधानी में लगातार बारिश के बाद संसद के मकर द्वार पर जलभराव देखने को मिला। संसद भवन के आसपास वाले इलाकों में बहुत तेज बारिश हो रही है।

मिंटो रोड में भी जलभराव

वीडियो मिंटो रोड से है। यहां भी जलभराव की स्थिति देखने को मिली है।

राजिंदर नगर इलाके में भी जलभराव

भारी बारिश के बाद विधायक दुर्गेश पाठक MCD टीम के साथ ओल्ड राजिंदर नगर इलाके में जलभराव वाले स्थानों पर पहुंचे।

मानसिंह रोड पर भी पानी ही पानी

वीडियो मानसिंह रोड से है। यहां सड़कों पर जलभराव के चलते गाड़ियों की रफतार धीमी पड़ गई है।

आर. के. पुरम इलाके में तेज बारिश

आर. के. पुरम इलाके में तेज बारिश हो रही है।

तालकटोरा स्टेडियम के पास हो रही भारी बारिश

राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में बारिश हुई। वीडियो तालकटोरा स्टेडियम के पास से है।

Created On :   31 July 2024 9:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story