Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल पर होगी लोकसभा में चर्चा, आर-पार का होगा खेल, सभी पार्टियां होंगी शामिल

By - Bhaskar Hindi |2 April 2025 10:48 AM IST
- लोकसभा में होगा वक्फ संशोधन बिल
- सहयोगी दलों के सुझावों को किया शामिल
- विपक्ष की भी रणनीतियां हैं तैयार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में आज वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया जाएगा। बीजेपी की तरफ से पिच तैयार कर दी गई है। इसमें नीतीश, चंद्बाबू नायडू के साथ एनडीए की भी सभी पार्टियां शामिल होंगी। सरकार ने सहयोगी दल के सुझावों को भी शामिल किया है। विपक्षी दलों की तरफ से रणनीतियां बना ली गई हैं। इंडिया गठबंधन में शामिल हुई पार्टियां इस बिल का विरोध करती नजर आ सकती हैं।
विपक्ष ने अपनी आवाज बुलंद रखने का किया ऐलान
विपक्ष की तरफ से भी ऐलान कर दिया गया है कि वो वोटिगंग में अपनी आवाज बुलंद रखेगा। ऐसे में दोनों की तरफ से जोरदार टकराव भी देखने को मिल सकता है। कांग्रेस दल की बैठक सुबह साढ़े नौ बजे से हुई है, जिसमें सोनिया गांधी से लेकर राहुल गांधी तक सब मौजूद थे। इस बिल को लेकर भारी चर्चा हुई है, जिसमें पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ के ही मुस्लिम नेता बिल को लेकर अपनी-अपनी अलग राय रखेंगे।
दोपहर 12 बजे से शुरू होगी बहस
2 अप्रैल (बुधवार) को दोपहर 12 बजे से बहस शुरू होगी। बीजेपी को विधेयक पर चर्चा के लिए 4 घंटे का समय दिया गया है। वहीं, एनडीए को कुल 4 घंटे 40 मिनट का समय दिया गया है। बिल पर चर्चा करने के लिे कुल 8 घंटे अलॉट किए गए हैं। लेकिन जरूरत के हिसाब से समय आगे-पीछे किया जा सकता है। बता दें, इस बिल पर आखिरी फैसला स्पीकर ओम बिरला की तरफ से लिया जाएगा।
एनडीए नेता एक साथ
एनडीए ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है। नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, जीतनराम मांझी, चिराग पासवान ने बिल समर्थन में वोट करने की भी घोषणा कर दी है। संसद का ये चल रहा बजट सत्र शुक्रवार को खत्म होने वाला है। ये विधेयक बीते साल अगस्त में निचले सदन में पहली बार पेश किया गया था जिसके बाद इसे जेपीसी में भेजा गया था।
बीजेपी से कौन बोलेगा?
बीजेपी की तरफ से लोकसभा में जगदंबिका पाल, अनुराग ठाकुर, निशिकांत दुबे, अभिजीत गंगोपाध्याय, कमलजीत सहरावत, तेजस्वी सूर्या और रविशंकर प्रसाद बोलेंगे।
Created On :   2 April 2025 9:57 AM IST
Next Story