आंतकी हमला: श्रीनगर में आतंकियों का निशाना बने दो गैर कश्मीरी, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
- एक बार फिर निशाना बने गैर कश्मीरी
- श्रीनगर में आतंकियों ने मारी गोली
- एक की मौत
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। श्रीनगर जिले के करफाली मोहल्ला के शहीदगंज इलाके में आतंकवादियों ने दो गैर-कश्मीरी युवकों पर गोलाबारी की है। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मरने वाले युवक का नाम अमृतपाल सिंह है जो कि पंजाब का रहने वाला है। वहीं घायल युवक का नाम रोहित बताया जा रहा है। उसके पेट में गोलियां लगी थीं और उसका इलाज एसएमएचएस में चल रहा है। अमृतपाल की उम्र 31 और रोहित की उम्र 27 बताई जा रही है। इस बीच दहशतगर्दों को पकड़ने के लिए पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर दी गई है।
कश्मीर जोन पुलिस ने अपने एक्स अकाउंट पर बताया, “आतंकवादियों ने शहीद गंज श्रीनगर में एक गैर-स्थानीय व्यक्ति, जिसकी पहचान अमृतसर निवासी अमृतपाल सिंह के रूप में हुई, पर गोलीबारी की। इस गोलीबारी में घायल होने के कारण दम तोड़ दिया। एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे चिकित्सा के लिए ले जाया गया है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।”
वहीं इस घटना पर कश्मीर के पूर्व सीएम फारूख अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने अमृतपाल की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, “हमारे समाज में हिंसा का कोई स्थान नहीं होना चाहिए और बर्बरता के ऐसे कृत्य केवल उस प्रगति और शांति में बाधा डालते हैं जिसके लिए हम प्रयास करते हैं।”
बता दें कि इससे पहले भी जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने गैर कश्मीरियों को निशाना बनाया था। दहशतगर्दों ने राज्य के अनंतनाग और शोपियां जिलों सहित अन्य इलाकों में काम करने वाले दूसरे राज्य के श्रमिकों पर जानलेवा हमले किए थे। पिछले साल जुलाई में शोपियां के गगरान इलाके में 2 आतंकवादियों ने तीन गैर-कश्मीरियों को निशाना बनाया था। इनकी पहचान अनमोल कुमार, हीरालाल यादव, और पिंटू कुमार ठाकुर के रूप में हुई है, जो कि बिहार के सुपौल जिले के रहने वाले थे। पुलिस के मुताबिक नाकाबपोश आतंकियों ने इनके किराए के घर में घुसकर गोलाबारी की थी।
Created On :   7 Feb 2024 9:33 PM IST