Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर सलमान चिश्ती की आई प्रतिक्रिया, कहा - 'ये अटैक सिर्फ भारतीयों पर नहीं बल्कि...'

- पहलगाम आतंकी हमले पर मच रहा बवाल
- सलमान चिश्ती की आई प्रतिक्रिया
- हमले में 26 लोगों की मौत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से देश में रोष का माहौल है। इस पर अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दीनशीन और चिशती फाउंडेशन के अध्यक्ष हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने पहलगाम आतंकी हमले पर बयान दिया है। उन्होंने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। सलमान चिश्ती ने कहा कि सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की अपील की है।
सलमान चिश्ती की आई प्रतिक्रिया
चिश्ती फाउंडेशन के अध्यक्ष हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने कहा, "सबसे पहले हम उन तमाम भारतीयों के लिए दुआ करते हैं, जिनकी इस दहशतगर्दी में जानें गईं हैं। जो जख्मी हैं उनकी सेहत के लिए दुआ करते हैं। बेकसूर इंसान को मारना पूरी इंसानियत को मारना है।"
उन्होंने केंद्र से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा, "हम भारत सरकार से अपील करते हैं कि इन दहशतगर्दों को उनके ठिकाने पर पहुंचाया जाए। इस दहशतगर्दी को हम सख्त से सख्त अल्फाजों में मज़म्मत करते हैं। हम पूरी दुनिया के नेताओं से अपील करते हैं कि जहां कहीं भी दहशतगर्दी है उसको एलिमिनेट किया जाए।"
पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत
दरगाह के गद्दीनशीन ने आगे ये भी कहा, "ये अटैक सिर्फ भारतीयों पर नहीं बल्कि पूरी इंसानियत पर है। दुनिया के सभी नेताओं को एक साथ आकर इस घटना की कड़ी निंदा करनी चाहिए। इन दहशतगर्दों के खिलाफ ऐसा कदम उठाया जाए कि इसके बाद ना तो कोई दहशतगर्द बचे और ना ही किसी इंसान के खिलाफ ऐसी कोई हिमाकत कर सके।"
बता दें, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों पर फायरिंग की थी। इस घटना में 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था। इसके बाद से देश में रोष का माहौल है। देशभर में हमले में मारे गए मृतकों के लिए प्रार्थना की जा रही है। इस सिलसिले में बॉलीवुड एक्टर अली खान ने भी राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह में मृतक परिवार वालों के लिए दुआएं कीं और मुल्क के लिए अमन-चैन की प्रार्थना की। उन्होंने ये भी कहा कि इस घटना पर सरकार को एक्शन लेना चाहिए।
Created On :   25 April 2025 9:50 PM IST