तिरुपति लड्डू मामला: मंदिर से गैर हिंदुओं का ट्रांसफर, पॉलिटिकल स्पीच पर बैन- TTD बोर्ड ने लिए कई अहम फैसले
- टीटीडी ने लिए बड़े फैसले
- प्रसाद के लिए अच्छे क्वॉलिटी के घी की होगी खरीदी
- भीड़ कंट्रोल के लिए एआई का इस्तेमाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (Tirumala Tirupati Devasthanams Trust Board-TTD) की पहली मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए हैं। जिनमें गैर हिंदुओं के तबादले, प्रसाद के लिए बेहतरीन क्वॉलिटी के घी की खरीदी और पॉलिटिकल (राजनीतिक) बयानबाजी पर रोक जैसे अन्य फैसले शामिल हैं। बता दें, बोर्ड ने नए अध्यक्ष बीआर नायडू के नेतृत्व में यह सभी फैसले लिए हैं। हाल ही में तिरुपति मंदिर के लड्डुओं में गाय और सुअर की चर्बी मिलने के बाद काफी बवाल मचा था। जिसके बाद यह बोर्ड द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
भीड़ नियंत्रण में AI की मदद
बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी जे श्यामला राव ने जानकारी दी कि भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन करने आई भक्तों की भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सहित दूसरे तरीकों को इस्तेमाल किया जाए। कभी-कभी भक्तों की भीड़ इतनी बढ़ जाती है कि बीस-बीस घंटों तक इंतजार करना पड़ जाता है।
गैर हिंदुओं को लेकर क्या लिया फैसला?
श्यामला राव ने बताया कि बोर्ड, मंदिर में काम करने वाले गैर हिंदुओं का ट्रांसफर करवाना चाहता है। अधिकारियों का मानना है कि गैर हिंदुओं को मंदिर से हटाकर दूसरे सरकारी संस्ठानों में भेज दिया जाए। आपको बता दें कि, इसी के संबंध में टीटीडी ने राज्य सरकार को एक लेटर भी लिखा है।
दर्शन कोटा समाप्त करने का फैसला
बोर्ड ने दर्शन कोटा को खत्म करने का फैसला लिया है। साथ ही साथ राजनीतिक बयानबाजी पर भी रोक लगा दी है। अब अगर कोई भी नेता मंदिर में दर्शन करने के बाद किसी भी प्रकार का भाषण या बयान देता है तो बोर्ड उसे तिरुमाला से बैन कर देगा।
टीटीडी ने डिपॉजिट को लेकर लिया बड़ा फैसला
बोर्ड ने प्राइवेट बैंकों से अपने डिपॉडिट अमाउंट (जमा राशि) को निकालकर नेशनलाइज्ड बैंकों में जमा करने का फैसला लिया है। साथ ही, प्रसाद बनाने के लिए अच्छी क्वॉलिटी के घी की घरीदी को लेकर भी अहम निर्णय लिए हैं।
यह भी पढ़े -नायडू सरकार का बड़ा फैसला, मामले की जांच के लिए एसआईटी का किया गठन, डिप्टी सीएम बोले - 'यदि ऐसा मस्जिदों में होता तो देशभर में गुस्सा भड़क उठता'
80 मुद्दों पर हुई चर्चा
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ट्रस्ट बोर्ड की पहली बैठक तिरुमाला के अन्नामैया भवन में हुई। बैठक के दौरान बोर्ड के सदस्यों ने 80 प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की और कई प्रस्ताव पारित किए। इसके अलावा, टीटीडी स्थानीय मंदिर कैलेंडर का भी अनावरण किया गया।
यह भी पढ़े -तिरुपति बालाजी मंदिर के बाद अब वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के प्रसाद में झोल? लखनऊ मनकामेश्वर मंदिर में बाहरी प्रसाद चढ़ावे पर रोक
Created On :   19 Nov 2024 2:19 PM IST