धमकी भरा ईमेल: बिहार में मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, प्राथमिकी दर्ज

बिहार में मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, प्राथमिकी दर्ज
  • सचिवालय थाना में ईमेल भेजने वाले के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
  • अलकायदा नाम के एक ग्रुप से सीएमओ ऑफिस को E-Mail आया
  • एटीएस ने मामले की जांच शुरू की

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार राजधानी पटना में स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की खबर है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि धमकी 16 जुलाई को मुख्यमंत्री कार्यालय बिहार, पटना को ईमेल भेज कर दी गई थी। सचिवालय थाना में ईमेल भेजने वाले के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक अलकायदा नाम के एक ग्रुप से सीएमओ ऑफिस को E-Mail आया। एटीएस ने धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही एफआईआर दर्ज कर ली है। बिहार एटीएस और पुलिस की टीमें अब ये पता कर रही हैं कि ईमेल किसने किस मकसद से भेजा है। ईमेल क्या वाकई अलकायदा ग्रुप की ओर से ये भेजा गया है या फिर किसी ने शरारत की है।

आपको बता दें सचिवालय थाना में 2 अगस्त को सचिवालय थाना के थानेदार संजीव कुमार के स्वलिखित बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। साथ ही ईमेल भेजने वाले की पहचान कर ली गई है। मेल achw700@gmail.com आईडी से 16 जुलाई को भेजा था। अब पुलिस संबंधित मेल आईडी के बारे में जांच कर रही है।

यूनीवार्ता के मुताबिक ईमेल भेजने वाले की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। गिरफ्तारी के लिए आवश्यक कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। अनुसंधान के क्रम में यह भी बात सामने आई है कि ईमेल भेजने वाले व्यक्ति ने किसी को फंसाने के लिए ऐसा किया है।

आपको बता दें मेल में एक स्थान पर अलकायदा ग्रुप भी लिखा हुआ है। सोशल मीडिया के माध्यम से इस प्रकार की धमकी दिया जाना एक संज्ञेय अपराध है। इस अपराध के लिए ईमेल भेजने वाले के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता-2023 की धारा- 351(2) एवं (3) और सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा-68 (1) के तहत औपचारिक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

Created On :   4 Aug 2024 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story