छात्रों के बीच झड़प: JNU में 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्क्रीनिंग के दौरान मचा बवाल, जमकर हुई पत्थरबाजी, ABVP ने लेफ्ट विंग के छात्रों पर लगाया बड़ा आरोप
- ABVP ने लेफ्ट विंग के छात्रों पर लगाया बड़ा आरोप
- JNU में द साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग के दौरान मचा बवाल
- जमकर हुई पत्थरबाजी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में द साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग के दौरान एबीवीपी और लेफ्ट छात्रों के बीच जमकर बवाल हुआ। इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई। एबीवीपी के छात्रों ने आरोप लगाया है कि लेफ्ट छात्र हमेशा एबीवीपी के कार्यक्रमों में बाधा डालते रहते हैं। आज भी लेफ्ट छात्रों की ओर से पत्थरबाजी हुई है। साथ ही, एबीवीपी छात्रों ने लेफ्ट छात्रों पर पोस्टर भी फाड़ने के आरोप लगाए हैं।
एबीवीपी छात्रों का बड़ा आरोप
एबीवीपी छात्र का आरोप है कि लेफ्ट के छात्र बार-बार ऐसा करते हैं। इससे पहले जब हमने एक फिल्म की स्क्रीनिंग रखी थी, तब भी उनकी तरफ से ऐसा ही किया गया था। उसमें एक गार्ड के पैर में चोट आई थी। आज भी लेफ्ट छात्रों की तरफ से पत्थरबाजी की गई । जिसमें कई छात्रों को चोटें आई हैं।
एबीवीपी छात्र का आरोप है, "ये लेफ्ट का सेट तरीका है। बाहर तो ये लोग डिबेट की बात करते हैं लेकिन जब भी एबीवीपी ऐसे कार्यक्रम करती है तो ये लोग उपद्रव करते हैं। साल 2016, 2017 और 2018 में भी हमने ऐसी मूवी स्क्रीनिंग करवाई थी, तब भी लेफ्ट ने न सिर्फ तार काटे बल्कि एबीवीपी के छात्रों संग मारपीट भी की।"
चर्चा में है विक्रांत मैसी की फिल्म
विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट काफी ज्यादा चर्चा में है। यह फिल्म साल 2002 के गुजरात दंगों पर आधारित है। फिल्म सुर्खियों में है। इस फिल्म को पीएम मोदी के अलावा बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने भी प्रमोट किया है। इसके अलावा बीजेपी नेता इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग भी की है। कई बीजेपी शासित राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है।
Created On :   12 Dec 2024 10:33 PM IST