कुलगाम मुठभेड़: 6 जुलाई को शुरू हुआ संयुक्त अभियान 7 जुलाई को समाप्त हुआ, कुल 6 आतंकवादी मारे गए
- DIG जावेद अहमद मट्टू ने दी जानकारी
- मुठभेड़ के दौरान बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद
- चिन्नीगाम इलाके में 4 आतंकवादी मारे गए
डिजिटल डेस्क, जम्मू-कश्मीर। कुलगाम मुठभेड़ पर दक्षिण कश्मीर के डीआईजी जावेद अहमद मट्टू ने मीडिया से कहा, "6 जुलाई को शुरू हुआ संयुक्त अभियान 7 जुलाई को समाप्त हुआ, 2 आतंकवादी मारे गए। उनमें से एक, आदिल, उसके खिलाफ कई FIR दर्ज थीं। दूसरी मुठभेड़ चिन्नीगाम इलाके में हुई, वहां 4 आतंकवादी मारे गए। इस मुठभेड़ के दौरान बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने छह आतंकवादियों को मार गिराया इसमें दो भारतीय भी जवान शहीद हो गए। कुलगाम मुठभेड़ पर जम्मू-कश्मीर के डीजीपी आरआर स्वैन ने कहा, "पुष्टि के अनुसार, दो अलग-अलग मुठभेड़ स्थलों पर मुठभेड़ हुई है। 6 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। निःसंदेह यह सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और ये सफलताएं सुरक्षा वातावरण को मजबूत करने में महत्वपूर्ण हैं। आतंकवाद को खत्म करने के लिए लोग एकजुट हो रहे हैं और अभियान गति पकड़ रहे हैं। मुठभेड़ कुलगाम के मोदरगाम और चिनिगाम गांवों में शनिवार को हुई। मिली जानकारी के अनुसार 6 आतंकवादियों में से दो मदारगाम में और बाकी चार चिनिगाम में मारा गया।
आपको बता दें मोदरगाम गांव में सुरक्षा बलों ने खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान शुरू किया, तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों ने कम से कम दो से तीन आतंकवादियों को उनके ठिकाने पर घेर लिया। भागने में नाकाम देख आतंकियों ने फायरिंग शुरु कर दी। जवाब में सुरक्षाबलों ने फायरिंग की। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई पहली मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। इस मुठभेड़ में पैरा कमांडो लांस नायक प्रदीप नैन शहीद हो गए। खबरों के मुताबिक दूसरी मुठभेड़ फ्रिसल चिनिगाम गांव में हुई, जब सुरक्षा बलों को इलाके में संभावित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के बारे में सूचना मिली। ऑपरेशन के दौरान प्रथम राष्ट्रीय राइफल्स के हवलदार राज कुमार शहीद हो गए।
Created On :   8 July 2024 4:43 PM IST