हाथरस हादसा: आरोपी देव प्रकाश मधुकर को कोर्ट ने 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा, अब तक 9 लोग गिरफ्तार, बाबा अभी भी फरार

आरोपी देव प्रकाश मधुकर को कोर्ट ने 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा, अब तक 9 लोग गिरफ्तार, बाबा अभी भी फरार
  • हाथरस हादसे में 9 लोगों की हुई गिरफ्तार
  • बाबा को पुलिस पकड़ने में अभी नाकाम
  • प्रकाश मधुकर को पुलिस ने हाल ही में किया है गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाथरस में हुए दर्दनाक हादसे के आरोपी देव प्रकाश मधुकर को कोर्ट ने 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हाथरस में हुई भगदड़ के चलते 121 लोगों की मौत अब हो गई है। पुलिस ने मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को एसओजी की टीम ने दिल्ली के नजफगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

मामले में अब तक 9 लोग गिरफ्तार

हाथरस एसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि देव प्रकाश मधुकर मुख्य आयोजक था। साथ ही, मुधकर ने ही कार्यक्रम की परमिशन ली थी। फंड रेजर के रूप मे भी इसकी अहम भूमिका है। बता दें कि, हाथरस घटना को लेकर न्यायिक आयोग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हमने पूरे घटनास्थल का निरीक्षण किया है। हमने सब कुछ नोट कर लिया है।

वहीं, घटना को लेकर हाथरस एसपी निपुण अग्रवाल ने कहा कि 1 लाख रुपये का इनामी देव प्रकाश मधुकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। अभी तक कुल 9 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।

मधुकर पर एक्शन लेगी पुलिस

एसपी ने कहा कि आरोपी मधुकर एटा में मनरेगा का जूनियर इंजीनियर था। साथ ही, मधुकर का राजनीतिक दलों के साथ भी सम्पर्क है। उससे अब पुलिस कस्टडी में पूछताछ होगी। इस मामले में अगर किसी भी राजनीतिक दल और नेता का जुड़ेगा तो उस पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

वहीं आरोपी मधुकर के वकील एपी सिंह ने वीडियो संदेश में दावा किया था, "हमने हाथरस मामले में दर्ज प्राथमिकी में मुख्य आरोपी बताए जा रहे देवप्रकाश मधुकर का आत्मसमर्पण करा दिया है, उसका यहां उपचार किया जा रहा था इसलिए पुलिस, एसआईटी और एसटीएफ को दिल्ली बुलाया गया।"

Created On :   6 July 2024 6:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story