खतरे में MLA की जान!: टी राजा सिंह को लगातार मिल रही जान से मारने की धमकी, पुलिस ने किया आगाह, बुलेटप्रूफ कार में घूमने-गनमैन साथ रखने की सलाह पर विधायक का बड़ा बयान

By - Bhaskar Hindi |20 March 2025 11:36 AM IST
- बीजेपी विधायक की जान को खतरा!
- पुलिस ने किया बाइक से सफर करने को मना
- अब विधायक का आया बयान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हैदराबाद की गोशामहल विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी विधायक टी राजा सिंह को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल, नेता को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इसको लेकर हैदराबाद की पुलिस ने विधायक को आगाह किया है और बुलेटप्रूफ गाड़ी में आने-जाने की सलाह दी है। टी राजा को हैदराबाद पुलिस से एक चिट्ठी मिली जिसमें उन्हें सचेत किया गया था। अब इस चिट्ठी पर विधायक ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे पुलिस विभाग से एक आधिकारिक चिट्ठी मिला है जिसमें कहा गया है कि मुझे खतरा है और मुझे अपने निर्वाचन क्षेत्र (गोशामहल) में बाइक से आना-जाना बंद कर देना चाहिए। उन्होंने मुझे अपनी सुरक्षा के लिए गनमैन रखने को कहा। इसी के साथ बुलेटप्रूफ कार में सफर करने की सलाह भी दी है। लेकिन मेरे विधानसभा क्षेत्र में कई झुग्गी-झोपड़ियां और संकरी गलियां हैं, जहां बुलेटप्रूफ कार से जनता को असुविधा पहुंचाए नहीं जा सकती।
पुलिस पर विधायक का निशाना
बीजेपी विधायक ने पुलिस पर तंज कसते हुए कहा कि मेरी प्राथमिकता हमेशा अपने लोगों के लिए सुलभ बने रहने की रही है। बाइक पर घूमने से मुझे उन्हें तकलीफ दिए बिना उनके साथ जुड़े रहने की अनुमति मिलती है। हैरानी की बात यह है कि जब मैंने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए बंदूक लाइसेंस के लिए आवेदन किया, तो इसी पुलिस विभाग ने मेरे खिलाफ मामलों का हवाला देते हुए मेरे आवेदन को खारिज कर दिया। सोचने वाली बात यह भी है कि लंबित मामलों वाले कई लोगों को बिना किसी आपत्ति के बंदूक लाइसेंस प्रदान किए गए लेकिन मुझे यह नहीं दिया गया।
पुलिस ने विधायक को क्या सलाह दी?
- बुलेटप्रूफ कार में घूमें
- बाइक में मत घूमें
- गनमैन को रखें साथ
Created On :   20 March 2025 9:33 AM IST
Next Story