सिलवासा दौरे पर पीएम: पीएम मोदी ने सिलवासा में किया 480 बिस्तरों वाले अस्पताल का उद्घाटन, नवनियुक्त लोगों को बांटे नियुक्ति पत्र

पीएम मोदी ने सिलवासा में किया 480 बिस्तरों वाले अस्पताल का उद्घाटन, नवनियुक्त लोगों को बांटे नियुक्ति पत्र
  • सिलवासा पहुंचे पीएम मोदी
  • किया अस्पताल का उद्घाटन
  • 'सबको मिलेगी भोजन की गारंटी'- पीएम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (7 मार्च) को गुजरात पहुंचे हैं। उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश सिलवासा में 480 बेड वाले नमो अस्पताल का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने सिलवासा में केंद्र शासित प्रदेश के लिए 2580 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। साथ ही, उन्होंने सिलवासा में सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त लोगों को नियुक्ति पत्र भी दिए।

यह भी पढ़े -बैट्समैन अब 'बैटर' हो गया, 'प्लेयर ऑफ द मैच' खिताब दिया जाने लगा, यही तो है विंड ऑफ चेंज अंजुम चोपड़ा

'सिलवासा में हर जगह रह रहे लोग'

पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारा सिलवासा, ये प्रदेश एक आधुनिक पहचान के साथ उभर रहा है। सिलवासा एक ऐसा शहर बन चुका है जहां हर जगह के लोग रह रहे हैं। यहां का कॉस्मोपॉलिटन मिजाज बताता है कि दादरा और नगर हवेली में कितनी तेजी से नए अवसरों का विकास हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इसी विकास अभियान के तहत आज यहां अनेक परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है। इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी, हेल्थकेयर, शिक्षा और टूरिज्म यानी हर क्षेत्र से जुड़े ढेर सारे प्रोजेक्ट इस क्षेत्र के विकास को और गति देंगे, यहां नए अवसर पैदा होंगे।

'सबको मिलेगी भोजन की गारंटी'

पीएम ने कहा कि वन नेशन-वन राशन कार्ड से हर व्यक्ति को भोजन की गारंटी मिली है, जल जीवन मिशन से हर परिवार तक पीने का साफ पानी पहुंच रहा है, भारतनेट से डिजिटल कनेक्टिविटी मजबूत हुई है, पीएम जनधन ने हर परिवार को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ा है, पीएम जीवन ज्योति बीमा और पीएम सुरक्षा बीमा योजना का लाभ हर लाभार्थी को मिल रहा है। इन योजनाओं की सफलताओं ने यहां के लोगों को विश्वास से भर दिया है। सरकार की योजनाओं से उनके जीवन में जो सकारात्मक बदलाव आए हैं, उसके व्यापक प्रभाव दिख रहे हैं।

पीएम मोदी ने क कि दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव हमारे लिए केवल एक केंद्र शासित प्रदेश नहीं हैं, ये प्रदेश हमारा गर्व है, हमारी विरासत भी है इसलिए हम इस प्रदेश को एक ऐसा मॉडल स्टेट बना रहे हैं, जो अपने समग्र विकास के लिए जाना जाए।

Created On :   7 March 2025 4:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story