आतंकी रिजवान अली से पूछताछ: आईएसआईएस के आतंकी ने उगले राज, महाराष्ट्र और गुजरात में छुप कर रहा, रेकी की, दिल्ली में थी ब्लास्ट की बड़ी तैयारी

आईएसआईएस के आतंकी ने उगले राज, महाराष्ट्र और गुजरात में छुप कर रहा, रेकी की, दिल्ली में थी ब्लास्ट की बड़ी तैयारी
  • रिजवान अली से हुई पूछताछ
  • कब किया था आईएसआईएस जॉइन?
  • दिल्ली-एनसीआर के युवाओं पर पैनी नजर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हाल ही में आईएसआईएस के पुणे मॉड्यूल के मेंबर रिजवान अब्दुल हाज अली को पकड़ा था। जिससे पूछताछ करने पर अहम खुलासे हो रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक रिजवान पुणे मॉड्यूल के गिरफ्तार होने के बाद दिल्ली में एक नए मॉड्यूल को तैयार करने में लगा था। साथ ही पुलिस को ये भी पता चला है कि रिजवान अली दिल्ली में ब्लास्ट की तैयारी कर रहा था। दिल्ली वापस आने के बाद जामिया और ओखला इलाके में यमुना के तट पर स्थित इलाकों में कंट्रोल ब्लास्ट किए थे। बता दें कि रिजवान एल शेप का आईईडी बनाने में बहुत तेज है।

यहां तक कि रिजवान को बम बनाने के तरीके हैंडलर पीडीएफ फॉर्म में टेलीग्राम पर भेजते थे। वहीं रिजवान अली कमांडर फरतुल्लाह गोरी के सीधे संपर्क में था। पुणे में रिजवान ने कंट्रोल आईडी ब्लास्ट की ट्रेनिंग भी ली थी। साथ ही रिजवान महाराष्ट्र और गुजरात के कई अलग-अलग शहरों में छिपा था।

रिजवान क्या काम कर रहा था?

रिजवान आईएसआईएस का साम्राज्य भारत में खड़ा करने के लिए काम कर रहा था। साथ ही कॉलेज के बच्चों को अपनी तरफ खींचने की कोशिश करता था। ऐसा करने के लिए उसने सोशल मीडिया पर कुछ ऐप्स का भी सहारा लिया। जिससे वो जिहाद के नाम पर दिल्ली-एनसीआर के लोगों को भड़का सके और आईएसआईएस में शामिल कर सके।

कब जुड़ा था रिजवान आईएसआईएस में?

रिजवान ने सिर्फ 23 साल की उम्र में ही आईएसआईएस जॉइन कर लिया था। उस समय जामिया इलाके से रिजवान को स्पेशल सेल ने हिरासत में लिया था। तब रिजवान आईएसआईएस के बड़े आतंकी अबु हफैजा के नीचे काम करता था और उससे लगातार टच में रहता था। सेंट्रल एजेंसियों ने भी रिजवान को आतंकवादी बनने से रोका था। जिसके लिए उसे एक मौका भी दिया था और डी रेडिक्लाइजेशन के लिए भई भेजा गया था। लेकिन डी रेडिक्लाइजेशन से बाहर आने के बाद भी आतंकवाद नहीं छोड़ा। साथ ही लगातार जामिया और दरियागंज इलाके से आईएसआईएस के टच में रहा था। बता दें कि रिजवान के आईएसआईएस के संपर्क में आने के बाद उसने एक अरेबिक ढाबा खोला था। फिर फायर सेफ्टी से जुड़ी कंपनी में जॉब की। साथ ही रिजवान ने फायर सेफ्टी और मैनेजमेंट का डिप्लोमा भी किया है।

Created On :   10 Aug 2024 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story