Odisha: ओडिशा के जगतसिंहपुर में पोर्ट पर कई नावों में लगी आग, मौके पर 10-11 दमकल की गाड़ियां मौजूद, राहत और बचाव का काम जारी

- पारादीप फिशिंग पोर्ट पर कई नावों में आग लगी
- आग बुझाने का काम जारी
- मौके पर 10-11 दमकल की गाड़ियां मौजूद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ओडिशा के जगतसिंहपुर में पारादीप फिशिंग पोर्ट पर कई नावों में आग लगी। आग बुझाने का काम जारी है। मौके पर कई लोग पहुंच गए हैं। इसके अलावा दमकल की टीम भी मौके पर मौजूद है। आग बुझाने का काम जारी है। आग काफी भयानक है। जिसे दूर से ही देखा जा रहा है। दमकल की टीम आग पर पानी की बौछार कर रही है।
पारादीप ADM निरंजन बेहरा का बयान
घटना के बारे में पारादीप ADM निरंजन बेहरा ने कहा- पारादीप फिशिंग हार्बर में आग की घटना अब नियंत्रण में है। किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। घटनास्थल पर 10-11 दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं।
हालांकि, अभी आग लगने के कारणों के बारे में पता नहीं चला है। किसी के हताहत की खबर सामने नहीं आई है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आग काफी भयानक है।
Created On :   6 March 2025 10:38 PM IST