बड़ा खुलासा: CAG रिपोर्ट में केजरीवाल सरकार पर लगे गंभीर आरोप, कोरोना काल में भी लोगों तक समय पर नहीं पहुंचाई केंद्र सरकार से मिली मदद?

- सीएजी रिपोर्ट में केजरीवाल सरकार पर लगे गंभीर आरोप
- सीएजी रिपोर्ट से हुआ बड़ा खुलासा
- कोरोना काल में भी लोगों तक केजरीवाल ने नहीं पहुंचाई दवाई!
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपार्ट से दिल्ली की पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। CAG रिपोर्ट लगातार केजरीवाल सरकार को लेकर एक के बाद एक कई खुलासे कर रही है। अब सीएजी रिपोर्ट ने AAP सरकार के दौरान दिल्ली के अस्पतालों में कर्मचारियों की कमी, ऑपरेशन थियेएटर बंद होने और दवाओं की किल्लत को लेकर खुलासा किया है। सीएम रेखा गुप्ता ने शुक्रवार के दिन सीएजी की रिपोर्ट को विधानसभा पटल पर रखा। रिपोर्ट में कोरोना काल में हुई केजरीवाल सरकार की गलतियों के बारे में बताया गया है।
रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
सीएजी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोरोना महामारी के दौरान दिल्लीवालों के टीकाकरण के लिए जो पैसा केंद्र सरकार ने जारी किया था। उसे भी AAP सरकार ने काफी समय तक अटका कर रखा था। केंद्र से जो पैसा जनवरी और मार्च 2021 में मिला, उसे भी अप्रैल और मई तक आगे बढ़ाया गया। सीएजी रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि टीकाकरण के लिए मिला पूरा पैसा खर्च नहीं हुआ।
सीएजी रिपोर्ट के पेज नंबर 125 पर बताया गया है कि कोरोना टीकाकरण के लिए पैसा जारी करने में देरी की बात कही गई है। कैग ने बताया है कि केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविड-19 टीकाकरण के लिए दिल्ली सरकार को सहायता अनुदान आवंटित किया था, जिसे उसे दिल्ली स्टेट हेल्थ सोसाइटी (डीएसएचएस) को बढ़ाना था।
सीएजी ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दो किस्तों में 9.60 करोड़ रुपए सहायता के रूप में आवंटित किए गए। जनवरी 2021 में 3.46 करोड़ और मार्च 2021 में 6.14 करोड़ रुपए जारी किए गए। यह पैसा दिल्ली सरलकार ने डीएसएचएस को अप्रैल और मई 2021 में दिया। उपयोगिता सर्टिफिकेट के मुताबिक, मार्च 2022 में 9.60 करोड़ रुपये में से 7.93 करोड़ रुपए ही खर्च किया गया था।
Created On :   1 March 2025 4:39 PM IST