संध्या थिएटर भगदड़ मामला: अल्लू अर्जुन के घर पर पथराव! आरोपी उस्मानिया यूनिवर्सिटी के छात्र, मृतक महिला के परिवार को 1 करोड़ मुआवजा देने की कर रहे थे मांग
- अल्लू अर्जुन के घर के बाहर हंगामा
- उस्मानिया यूनिवर्सिटी के छात्रों की तोड़फोड़
- पुलिस ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। हैदराबाद में एक्टर अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर के बाहर उस्मानिया यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने तोड़फोड़ की है। इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों की गिरफ्तारी की है। ये सभी एक्टर के घर के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने घर के कैंपस में रखे गमले को तोड़ा और पत्थरबाजी भी की। वह पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में मची भगदड़ में मारी गई महिला के परिवार को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। वहीं, जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन के मुताबिक, ''उस्मानिया यूनिवर्सिटी से जुड़ी कमेटी JAC के 6 सदस्यों ने हमला किया है।''
इस घटना के कुछ समय पहले ही अल्लू-अर्जुन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा था, 'अपने सभी फैंस से अपील करता हूं कि वे हमेशा की तरह जिम्मेदारी से अपनी भावनाएं व्यक्त करें। ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी प्रकार की अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल न करें, ना ही किसी से गलत व्यवहार करें।'
बता दें कि एक्टर पहले ही मृतक के परिवार को 25 लाख रुपए देने की बात कह चुके हैं। साथ ही घायलों का इलाज भी अपने खर्च पर करा रहे हैं।
अल्लू अर्जुन ने मामले पर तोड़ी थी चुप्पी
कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक्टर ने पहली बार मामले पर चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें संध्या थिएटर में हुई दुर्घटना को लेकर दुख है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि उन पर गलत आरोप लगाकर उनका चरित्र हनन किया जा रहा है। उन्होंने हादसे पर दुख जताते हुए पीसी में कहा था, ''ये एक हादसा था और मेरी परिवार के प्रति सहानूभूति है। मैं किसी को ब्लेम नहीं करना चाहता। ये मेरा कैरेक्टर एसैसिनेशन है। कई गलत जानकारियां फैलाई जा रही हैं।'' इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था, ''जो कुछ भी हुआ है मैं उसके लिए माफी मांगता हूं। कोई रोड शो नहीं हुआ था, इस बारे में गलत जानकारी फैलाई जा रही है।''
बता दें कि शनिवार को तेलंगाना विधानसभा में संध्या थिएटर भगदड़ का मामला जोरो से उठा था। इस दौरान सीएम रेवंत रेड्डी और एआईएमआईएम के अकबरुद्दीन ओवैसी ने अल्लू अर्जुन पर निशाना साधा था। इसके बाद ही अल्लू अर्जुन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी।
तेलंगाना सीएम रेड्डी ने विधानसभा में कहा अल्लू अर्जुन को लेकर कहा था कि हीरो लापरवाह था और मौत की सूचना देने के बावजूद थिएटर से बाहर नहीं जा रहा था। पुष्पा 2 के प्रीमियर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "उनका परिवार हर महीने 30 हजार कमाता है, लेकिन फिल्म के टिकट पर 3000 खर्च करता है, वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि बेटा अल्लू अर्जुन का प्रशंसक है।"
तो वहीं अकबरुद्दीन ने कहा, ''मैं उस फिल्म स्टार का नाम नहीं लेना चाहता। लेकिन मुझे जानकारी मिली है कि जब उस स्टार को थिएटर के बाहर भगदड़ के बारे में बताया गया कि एक की मौत हो गई है और दो बच्चे गिर गए हैं तो उस स्टार ने स्माइल करते हुए कहा कि 'फिल्म अब हिट होने जा रही है।''
Created On :   22 Dec 2024 8:11 PM IST