यूपी बजट सत्र 2025: बजट सत्र के पहले दिन सपा विधायकों का जोरदार विरोध प्रदर्शन, जंजीरों में खुद को बांधकर एमएलए ने लगाए नारे, जानें प्रोटेस्ट की वजह?
- यूपी विधानसभा के बाहर सपा का प्रोटेस्ट
- हाथों में बैनर लिए लगाए खूब नारे
- बेरोजगारी को लेकर सरकार को घेरा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बजट सत्र के पहले दिन मंगलवार (18 फरवरी) को समाजवादी पार्टी ने जमकर हंगामा किया। विधानसभा के बाहर पार्टी के विधायकों का विरोध प्रदर्श देखने को मिला। सपा विधायक अपने हाथों में बैनर लिए जोरदार नारेबाजी की। साथ ही, बेरोजगारी-महाकुंभ में मारे गए लोगों जैसे तमाम मुद्दे पर सरकार को घेरा। वहीं, एमएलए अतुल प्रधान ने अपने आप को जंजीरों में बांधकर प्रोटेस्ट किया।
सपा ने सरकार को घेरा
सभी विधायकों ने लाल टोपी पहन कर प्रदर्शन किया। सभी के हाथों में काले और लाल रंग के बैनर थे। सपा का आरोप है कि महाकुंभ में लगातार हो रही भगदड़ में मारे गए लोगों के आंकड़ों को छिपाया जा रहा है।
जंजीर बांधकर किया प्रदर्शन
समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने खुद को जंजीरों में बांधकर उत्तर प्रदेश विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार देने में असमर्थ है, इसलिए लोग गधे के रास्ते विदेश जा रहे हैं। सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में किसी भी भारतीय को हथकड़ी लगाकर देश से बाहर न भेजा जाए।
बजट सत्र के लिए कड़ी व्यवस्था
लखनऊ विधानसभा परिसर के आस-पास कड़ी सुरक्षा की गई है।
Created On :   18 Feb 2025 12:19 PM IST