सपा का प्रदर्शन: सदन से लेकर सड़क और पोस्टरों तक जा पहुंचा शाह का अंबेडकर पर दिए गए बयान का विरोध

सदन से लेकर सड़क और पोस्टरों तक जा पहुंचा शाह का अंबेडकर पर दिए गए बयान का विरोध
  • पोस्टर और ऊंची ऊंची होर्डिंग्स से विरोध
  • पोस्टर में अखिलेश यादव की फोटो लगी है
  • यादव की फोटो के साथ लिखा है हक है ..दम है..अंबेडकर हैं तो हम हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सदन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से डॉ भीमराव अंबेडकर पर दिए बयान पर विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। विपक्षी पार्टियों की ओर से शाह के खिलाफ हो रहा प्रदर्शन अब सदन सड़क से होते हुए पोस्टर और ऊंची ऊंची होर्डिंग्स तक पहुंचा है।

बसपा, कांग्रेस और सपा इस मुद्दों को दम खम से उठा रहे है। सपा ने विरोध में सड़कों के किनारें बड़े बड़े पोस्टरों से शहर के शहर को पाट दिया है। सपा की ओर से लगे ऊंचे ऊंचे होर्डिंग्स में अखिलेश यादव की फोटो के साथ साथ एक वाक्य भी लिखा है। पोस्टर में लिखा है हक है ..दम है..अंबेडकर हैं तो हम हैं।

सियासी गलियारों से लेकर समाचार की सुर्खियों में सपा की पोस्टर पॉलिटिक्स कार्फी चर्चित बनी हुई है। सपा के होर्डिंग्स कई सियासी संकेत दे रहे है। बताया जा रहा है कि ये पोस्टर राष्ट्रीय लोहिया वाहिनी सपा के नेशनल वाइस प्रेसीडेंट तोकिद खान गुर्जर ने लगवाए है। सपा ने यूपी की राजधानी में 1090 चौराहों पर पोस्टर लगवाए है।

Created On :   28 Dec 2024 5:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story