वापसी बनी मुसीबत: भारत आते ही अंजू पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, एक्शन में आई पुलिस, ये है वजह

भारत आते ही अंजू पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, एक्शन में आई पुलिस, ये है वजह
  • पाकिस्तान यूट्यूब से पाकिस्तान में की शादी
  • 5 महीने बाद लौटी भारत
  • पति ने पुलिस में दर्ज कराया धोखाधड़ी का मामला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान की रहने वाली अंजू 5 महीने बाद पाकिस्तान से भारत पहुंची। उनकी वापसी के बाद से ही सवाल उठ रहा है कि क्या अंजू अपने बच्चों को लेकर दोबारा पाकिस्तान जाएंगी या फिर उन्हें पुलिस की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि भिवाड़ी के रहने वाले अपने पति अरविंद को तलाक दिए बिना ही अंजू ने पाकिस्तान में रहने वाले अपने फेसबुक दोस्त नसरुल्ला के साथ पाकिस्तान जाकर शादी कर ली थी और पिछले 5 महीने से वो उसी के साथ रह रही थीं।

पाकिस्तानी नागरिक नसरुल्ला के साथ शादी करने के साथ ही उसने अपना धर्म व नाम दोनों ही बदल लिये थे। बिना तलाक दिए बिना दूसरी शादी करने वाली अंजू उर्फ फातिमा के खिलाफ उसके पहले पति ने राजस्थान के भिवाड़ी पुलिस थाने में शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस ने अंजू पर कई धाराओं में केस दर्ज किया था। ऐसे में अगर अंजू अपने बच्चों को लेने भिवाड़ी आती हैं तो उन्हें पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

धोखाधड़ी और धमकी देने का है आरोप

अंजू के पाकिस्तान जाने के बाद उसके पति अरविंद ने भिवाड़ी पुलिस थाने में जाकर उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में अरविंद ने कहा था कि अंजू ने उसे तलाक दिए बिना दूसरी शादी की थी। इसके साथ ही अरविंद ने अपनी शिकायत में कहा था कि अंजू ने उसे फोन पर धमकी भी दी थी। जिसके बाद पुलिस ने आईटी ऐक्ट और आईपीसी की धारा के तहत अंजू के खिलाफ केस दर्ज किया था। बात दें कि अंजू 29 नवंबर को बाघा बॉर्डर के रास्ते भारत में आई थीं। जहां आईबी और पंजाब पुलिस ने उनसे पूछताछ की।

पूछताछ में अंजू ने उन्हें अपनी भारत वापसी का कारण बताया, जिसके बाद वह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गई। एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए अंजू ने बताया कि वो यह यहां से सीधे अपने पिता के घर ग्वालियर जाएंगी। उनसे जब मीडिया ने और सवाल करने की कोशिश की तो उन्होंने बताया कि मैंने आईबी और पंजाब पुलिस को अपनी वापसी का कारण बता दिया है। बाकी के सवालों के जवाब भी दूंगी लेकिन अभी नहीं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंजू ने आईबी और पुलिस को अपनी वापसी की वजह बताते हुए कहा कि वह यहां अपने पति को तलाक देने और बच्चों को अपने साथ पाकिस्तान ले जाने के लिए आई हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने बच्चों के लिए भारत लौट कर आई हैं। बता दें कि अंजू के दोनों बच्चे उसके पति के पास भिवाड़ी मे हैं।

Created On :   30 Nov 2023 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story