बड़ी सफलता: दिवाली के मौके पर की जा रही थी जम्मू को दहलाने की साजिश! 10 जिंदा ग्रेनेड के साथ धराया एक आतंकी
- दिवाली के मौके पर की जा रही थी जम्मू को दहलाने की साजिश
- 10 जिंदा ग्रेनेड के साथ धराया एक आतंकी
- आरोपी के पास बरामद हुए 10 जिंदा ग्रेनेड और 5 बैटरियां
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार (29 अक्टूबर) को पुलवामा जिले में 10 ग्रेनेड के साथ एक आतंकवादी के सहयोगी को गिरफ्तार किया है। जम्मू पुलिस ने बयान जारी करते हुए बताया कि आज उन्हें (29 अक्टूबर) शहर में एक बड़े आतंकवादी हमले की जानकारी मिली थी। जिसके आधार पर पुलवामा पुलिस, 55 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ 182 बटालियन की एक टीम की मदद से शाम के समय पुलवामा के सर्कुलर रोड पर नाका बंदी किया गया। जिसके जरिए आतंकवादी की गिरफ्तारी की गई।
मीडिया से इस बात की जानकारी साझा करते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इनपुट मिलने के बाद सर्कुलर रोड पर नाका बंदी की गई। नाके पर चेकिंग के दौरान पुलिस और जवानों की एक संयुक्त टीम ने 10 ग्रेनेड के साथ एक शख्स को पकड़ा। आरोपी की पहचान पुलवामा जिले के डांगपोरा निवासी बशीर अहमद के रूप में की गई है।
उन्होंने आगे बताया, तलाशी के दौरान आरोपी के पास 10 जिंदा ग्रेनेड और 5 बैटरियां बरामद हुई हैं। आरोपी ने दोनों चीजों को बड़ी सावधानी से लपेट कर दोपहिया वाहन की निचली सीट में छिपा कर रखा था।
अस्ला बरामद करने के बाद पुलिस ने मामला एफआईआर संख्या 10/2014/2015 के तहत दर्ज किया गया है। बता दें, आरोपित व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने धारा 18, 39 यूएपीए, विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अभी इस मामले की छानबीन की जा रही है। साथ ही और भी गिरफ्तारियां होने की संभावनाएं हैं।
Created On :   29 Oct 2024 10:11 PM IST