प्रदर्शन के दौरान हंगामा: BJP सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने राहुल गांधी पर लगाया धक्कामुक्की का आरोप, अस्पताल में भर्ती, शिवराज सिंह पहुंचे मिलने

BJP सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने राहुल गांधी पर लगाया धक्कामुक्की का आरोप, अस्पताल में भर्ती, शिवराज सिंह पहुंचे मिलने

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार (19 दिसंबर) को संसद के बाहर कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर बी.आर अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया। इस कड़ी में भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर धक्कामुक्की करने के आरोप लगाए। उन्होंने मीडिया को बताया कि राहुल गांधी ने एक विधायक को धक्का दिया जो सीधे उनके ऊपर आकर गिर गए। जिससे उनके सिर में चोट आई है। बता दें कि, प्रताप चंद्र को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जिनसे मिलने भारत के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे हैं।

    वहीं, कांग्रेस का भी दावा है कि बीजेपी के सांसद ने संसद के मकर द्वार पर, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद प्रियंका गांधी को धक्का मारा है।

    चंद्र का नेता प्रतिपक्ष पर आरोप

    भारतीय जनता पार्टी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने मीडिया ने बात करते वक्त बताया कि, "राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया। मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया।"

    यह भी पढ़े -अखिलेश ने बुलाई विधायकों की आपात बैठक, विधायक अतुल प्रधान ने कहा- संविधान की उड़ाई जा रही धज्जियां

    बीजेपी सांसदों ने की मुझे रोकने की कोशिश- राहुल गांधी

    नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा,"मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, तो भाजपा सासंद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे। मुझे धमका रहे थे, तो यह हुआ है। यह संसद का प्रवेश द्वार है और हमारा अंदर जाने का अधिकार है। मुख्य मुद्दा यह है कि वे संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं।"

    कैसे शुरू हुआ अंबेडकर मामला?

    बता दें कि, बीते दिन मंगलवार को अमित शाह ने कहा कि अभी एक फैशन हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।' इसके बाद विपक्षी नेता इस बयान को लेकर लगातार विरोध कर रहे हैं।

    Created On :   19 Dec 2024 12:29 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story