PM Narendra Modi Podcast: पाकिस्तान से लेकर चीन और ट्रम्प तक, पीएम मोदी ने फेमस पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन से कई मुद्दों पर की बात

पाकिस्तान से लेकर चीन और ट्रम्प तक, पीएम मोदी ने फेमस पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन से कई मुद्दों पर की बात
  • पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन ने लिया पीएम मोदी का इंटरव्यू
  • सार्वजनिक जीवन यात्रा से लेकर पड़ोसी मुल्कों के साथ संबंधों पर बोली पीएम
  • भारत चीन प्रतिस्पर्धा करें टकराव नहीं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमेरिकन पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ लंबी बातचीत की। इस 3 घंटे के पॉडकास्ट में पीएम ने उनके बचपन और हिमालय में बिताए समय से लेकर पाकिस्तान, चीन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर बात की। पीएम मोदी ने कहा, "जब भी हम शांति की बात करते हैं, तो दुनिया हमारी बात सुनती है, क्योंकि भारत गौतम बुद्ध और महात्मा गांधी की भूमि है।"

शांति चाहते हैं पाकिस्तान के लोग

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, '2014 में मैं जब पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाला था तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को विशेष रूप से आमंत्रित किया था। उम्मीद थी कि दोनों देश एक नया अध्याय शुरू करेंगे। हालांकि शांति का हर नेक प्रयास का सामना दुश्मनी और विश्वासघात से हुआ। पाकिस्तान के लोग शांति चाहते हैं। वे भी संघर्ष, अशांति और निरंतर आतंक में रहने से थक गए होंगे।'

भारत की संस्कृति, शांति, और वैश्विक कूटनीति पर जोर देते हुए पीएम ने कहा, 'जब मैं विश्व नेताओं से हाथ मिलाता हूं, तो ऐसा मोदी नहीं बल्कि 1.4 अरब भारतीय करते हैं। मेरी ताकत मेरे नाम में नहीं, बल्कि भारत की कालातीत संस्कृति और विरासत में निहित है।'

भारत चीन प्रतिस्पर्धा करें टकराव नहीं

चीन को लेकर पीएम मोदी ने कहा, 'राष्ट्रपति शी के साथ मेरी बैठक के बाद हमने सीमा पर सामान्य स्थिति की वापसी देखी है। हम 2020 से पहले के स्तर पर स्थितियों को बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं। विश्वास में समय लगेगा, लेकिन हम बातचीत के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने संघर्ष के बजाय स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की आवश्यकता पर भी जोर दिया। 21वीं सदी एशिया की सदी है। भारत और चीन को स्वाभाविक रूप से प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए, टकराव नहीं।'

ट्रम्प को बताया साहसी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ह्यूस्टन में एक प्रोग्राम था हाउडी मोदी। मैं और राष्ट्रपति ट्रम्प दोनों वहां थे और स्टेडियम पूरा भरा हुआ था। अमेरिका में इतनी बड़ी भीड़ का इकट्ठा होना ही एक बहुत बड़ा मौका था। मैं भाषण दे रहा था। ट्रम्प नीचे बैठकर सुन रहे थे। यह उनका बड़प्पन है। अमेरिका का राष्ट्रपति स्टेडियम में भीड़ के बीच नीचे बैठकर सुन रहा है। मैं भाषण दे रहा हूं। मैं भाषण देने के बाद ट्र्म्प के पास गया और ऐसे ही उनसे कहा कि क्यों न हम दोनों एकसाथ इस स्टेडियम का एक चक्कर लगाएं। बहुत सारे लोग हैं यहां चलते हैं और उन्हें धन्यवाद देते हैं। अमेरिकी जीवन में ये बात आपके लिए असंभव सी है कि राष्ट्रपति हजारों की भीड़ में चले। लेकिन ट्रम्प बिना एक पल भी इंतजार किए मेरे साथ चल पड़े। ट्रम्प के पास साहस है और वो अपने फैसले खुद लेते हैं।

भारत-पाक मैच को लेकर कही ये बात

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'अगर आप खेल की तकनीक के बारे में कहेंगे तो मैं कोई विशेषज्ञ नहीं हूं। ये बात वही बता सकते हैं जो तकनीक के बारे में जानते हैं। वही बता सकते हैं कि किस प्लेयर की तकनीक अच्छी है और किसकी खराब। लेकिन कई बार परिणाम उस खिलाड़ी के बारे में बोलते हैं। कुछ दिन पहले भारत और पाकिस्तान के बीच एक मैच हुआ था। नतीजे इस बात को बता देते हैं कि कौन सी टीम बेहतर है। इससे हमें पता चलता है कौन बेहतर है।'

Created On :   16 March 2025 10:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story