PM Modi Kuwait Visit: कुवैत के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, इंदिरा गांधी के बाद इस मुस्लिम देश की यात्रा करने वाले भारत के दूसरे प्रधानमंत्री

कुवैत के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, इंदिरा गांधी के बाद इस मुस्लिम देश की यात्रा करने वाले भारत के दूसरे प्रधानमंत्री
  • कुवैत के दौरे पर जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी
  • 43 साल बाद कुवैत जाने वाले दूसरे पीएम होंगे
  • कुवैत क्राउन प्रिंस से करेंगे मुलाकात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर कुवैत जाएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक वह 21-22 दिसंबर को इस खाड़ी देश का दौरा करेंगे। 43 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली कुवैत यात्रा होगी। पीएम मोदी से पहले साल 1981 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कुवैत का दौरा किया था। उनके अलावा साल 1956 में तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन और साल 2009 में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी कुवैत की स्टेट विजिट पर गए थे।

पीएम मोदी का यह दौरा कई मायनों में अहम मना जा रहा है। हाल ही में भारत की यात्रा पर आए कुवैत के विदेश मंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी को कुवैत आने का निमंत्रण दिया था। इस दौरान पीएम मोदी ने पश्चिम एशिया की स्थिति पर चर्चा करते हुए इलाके में शीघ्र ही शांति, सुरक्षा और स्थिरता बहाल करने पर समर्थन दिया था।

कुवैत के साथ भारत के अच्छे राजनयिक संबंध

साल 1961 में भारत और कुवैत के बीच राजनयिक संबंध की शुरूआत हुई थी। जिसके बाद से दोनों देशों के रिश्ते काफी अच्छे रहे। कुवैत में बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग रहते हैं। बता दें कि कुवैत खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) का इकलौता देश है, जहां पीएम मोदी ने अभी तक दौरा नहीं किया है। इस परिषद में कुवैत के अलावा संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, सऊदी अरब, ओमान और कतर शामिल हैं। जेसीसी की अध्यक्षता वर्तमान में कुवैत के पास है।

इससे पहले पीएम मोदी का कुवैत दौरा साल 2022 में प्रस्तावित था लेकिन तब कोविड महामारी के चलते वह स्थगित कर दिया गया। इसी साल सितंबर में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र के दौरान कुवैत के क्राउन प्रिंस शेख सबा खालिद अल-हमद अल-मुबारक अल-सबाह से पीएम मोदी ने मुलाकात की थी। यहां उन्होने फार्मा, खाद्य प्रसंस्करण, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा और अन्य क्षेत्रों में भारत-कुवैत संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने पर चर्चा की थी।

Created On :   19 Dec 2024 1:13 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story