यात्रा संपन्न: फ्रांस और अमेरिका दौरे के बाद पीएम मोदी की स्वदेश वापसी, जानिए देश को क्या-क्या मिला

फ्रांस और अमेरिका दौरे के बाद पीएम मोदी की स्वदेश वापसी, जानिए देश को क्या-क्या मिला
  • अमेरिका दौरे के बाद पीएम मोदी की स्वदेश वापसी
  • आतंकवाद पर ट्रंप और मोदी के बीच हुई बात
  • फ्रांस में एआई समिट को पीएम मोदी ने की सह-अध्यक्षता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस और अमेरिका की अपनी दो देशों की यात्रा पूरी करने के बाद दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर पहुंचे। पीएम मोदी ने फ्रांस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की। इसके बाद पीएम मोदी अमेरिका पहुंचे। जहां उन्होंने व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात की। पीएम मोदी की डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा 20 जनवरी, 2025 को 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात थी।

अमेरिका में किन मुद्दों पर हुई बात

अमेरिका दौरे के दौरान पीएम मोदी और ट्रंप के बीच व्हाइट हाउस में ही व्यापार, रक्षा और द्विपक्षीय साझेदारियों को लेकर बातचीत की। साथ ही, दोनों नेताओं ने इस दिशा में आगे बढ़ने का भी प्लान बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका से निर्वासित किए जा रहे भारतीयों को लेकर कहा कि भारत अवैध प्रवासियों को वापस लाने के लिए पूरी तरह तैयार है। पीएम मोदी ने ये सब अपने अमेरिकी दौरे के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने कहा।

आतंकवाद और मानव तस्करी पर भी हुई बात

प्रधानमंत्री मोदी ने जोर देकर कहा कि मानव तस्करी को खत्म करने के लिए भारत-अमेरिका दोनों देशों को मिलकर काम करना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात के बाद भारत और अमेरिका ने संयुक्त बयान जारी किया। आतंकवाद के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा, 'भारत और अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं।'

Created On :   14 Feb 2025 11:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story