भूकंप से कांपा उत्तर भारत: दिल्ली-NCR समेत उत्तर प्रदेश और बिहार में महसूस किए गए झटके, 6.4 की रही तीव्रता

दिल्ली-NCR समेत उत्तर प्रदेश और बिहार में महसूस किए गए झटके, 6.4 की रही तीव्रता
  • देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे आया भूकंप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, उत्तराखंड और हरियाणा समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, देर रात तकरीबन 11.32 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है। भूकंप का केंद्र नेपाल था। फिलहाल किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। बता दें कि, 22 अक्टूबर को भी दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता 6.1 थी।

बिहार में भी महसूस किए गए झटके

बिहार की राजधानी पटना में भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। दिल्ली-NCR सहित उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।

नोएडा के रहने वाले तुषार ने बताया, "मैं टीवी देख रहा था और अचानक मुझे चक्कर जैसा महसूस हुआ। फिर मैंने टीवी पर भूकंप के बारे में देखा और अचानक अपने घर से बाहर आ गया। बाहर बहुत से लोग थे।"

Created On :   3 Nov 2023 6:52 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story