Zomato के 'Ghar Ka Khana' ट्वीट की तर्ज पर नामी कंपनियों ने किया ट्वीट, जोमेटो ने कसा तंज
- 3 जुलाई को Zomato का ट्वीट "Guys
- कभी-कभी घर का खाना भी खा लेना चाहिए"
- Zomato ने इन कंपनियों पर कटाक्ष करते हुए लिखा
- "Guys
- कभी कभी खुद के अच्छे ट्वीट भी सोच लेना चाहिए।''
- इसके बाद दुनियाभर की कई जानीमानी कंपनियों ने इसी तर्ज पर ट्वीट किया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आपके मन पसंद रेस्टोरेंट के लजीज व्यंजनों को आप तक पहुंचाने वाली फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म कंपनी Zomato भारत में अपने डिलीवरी ब्वॉयज के कारण ज्यादातर सुर्खियों में बनी रहती है। फिलहाल इन दिनों कंपनी अपने एक ट्वीट को लेकर सुर्खियों में है। जिसमें कंपनी ने लोगों को घर का खाना खाने की सलाह दी है। कंपनी ने 3 जुलाई को ट्वीट किया, "Guys, कभी-कभी घर का खाना भी खा लेना चाहिए...
Guys, kabhi kabhi ghar ka khana bhi kha lena chahiye
— Zomato India (@ZomatoIN) July 3, 2019
कंपनी के इस ट्वीट ने काफी सुर्खियां बटोरीं। वहीं कई बड़ी कंपनियों ने Zomato के इस ट्वीट को कॉपी किया और उसी तर्ज पर ट्वीट किया। इनमें कई लोकप्रिय कंपनियों जैसे YouTube, Mobikwik, TVF, Amazon Prime शामिल हैं। इन कंपनियों के ट्वीट के बाद जोमैटो ने फिर से ट्विटर पर कंपनियों पर कटाक्ष करते हुए लिखा, "Guys, कभी कभी खुद के अच्छे ट्वीट भी सोच लेना चाहिए।""
Guys, kabhi kabhi khud ke acche tweet bhi soch lene chahiye. pic.twitter.com/rnsuoqBYAR
— Zomato India (@ZomatoIN) July 8, 2019
जोमेटो के ट्वीट की तर्ज पर यूट्यूब ने लिखा, ""Guys, कभी कभी रात के 3 बजे, फोन साइड पे रख के सो जाना चाहिए""
Guys, kabhi kabhi raat ke 3 baje, phone side pe rakh ke jaana chahiye https://t.co/pnhLejzVBK
— YouTube India (@YouTubeIndia) July 5, 2019
डाबर हाजमोला ने ट्वीट को कॉपी करते हुए लिखा, ""Guys, ""कभी कभी कुछ बातें ना हजम कर लेना चाहिए""
Guys, kabhi kabhi kuch baatein na hajam kar leni chahiye https://t.co/pBTS2UaFhD
— DaburHajmola (@DaburHajmola) July 5, 2019
मोबिक्विक ने भी जोमेटो के ट्वीट की तर्ज पर लिखा, ""Guys, कभी कभी क्यू में लगके भी इलेक्ट्रिसिटी बिल पे कर देना चाहिए""
Guys, kabhi kabhi queue me lag ke bhi Electricity bill pay kar dena chahiye https://t.co/PGYkM8pNAW
— MobiKwik (@MobiKwik) July 5, 2019
टीवीएफ ने ट्वीट को कॉपी कर लिखा, ""Guys, कभी कभी घर पे टवी भी देख लेना चाहिए""
Guys, kabhi kabhi ghar pe TV bhi dekh lena chahiye https://t.co/Ox6ypQ98Bu
— The Viral Fever (@TheViralFever) July 4, 2019
Created On :   8 July 2019 3:49 PM IST