Yes Bank crisis: वित्त मंत्री बोलीं- खाताधारकों का पैसा सुरक्षित, चिंता करने की जरूरत नहीं
- यस बैंक के मुद्दे पर निर्मला सीतारमण ने कहा सभी के पैसे सुरक्षित
- वित्त मंत्री ने कहा
- जो कदम उठाए गए हैं
- वे जमाकर्ताओं को हितों की रक्षा के लिए हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यस बैंक संकट को लेकर केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी खाताधारकों को भरोसा दिलाया है कि उनका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है। किसी का भी कोई नुकसान नहीं होगा। वित्तमंत्री ने कहा कि मैं सभी जमाकर्ताओं को भरोसा दिलाना चाहती हूं कि उनका पैसा पूरी तरह सुरक्षित है। मैं लगातार आरबीआई के संपर्क में हूं। जो कदम उठाए गए हैं, वे जमाकर्ताओं के हितों की रक्षा के लिए हैं।
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman on #YesBank: I want to assure all the depositors that their money is safe, I am constantly in touch with the Reserve Bank of India (RBI). The steps that are taken are in the interest of the depositors, the bank the economy. pic.twitter.com/t48fmk07vw
— ANI (@ANI) March 6, 2020
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "आरबीआई गवर्नर ने मुझे आश्वासन दिया है कि मामला जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। भारत सरकार इसको देख रही है, मैंने पिछले 2 महीनों में आरबीआई के साथ मिलकर इसकी निगरानी की है। हमने सबके हित में कदम उठाया है।"
Finance Minister on #YesBank: RBI Guv has assured me that the matter will be resolved soon. Both RBI Govt of India are looking at this, I"ve personally monitored the situation for a couple of months along with RBI we have taken the course that will be in everybody"s interest. https://t.co/dkVFavgBUU pic.twitter.com/xVy1gyiop3
— ANI (@ANI) March 6, 2020
प्रतिबंध: Yes Bank के ग्राहक अब नहीं निकाल सकेंगे 50 हजार से अधिक रुपए, RBI ने लगाई रोक
वहीं यस बैंक के मुद्दे पर आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, "30 दिन जो दिए गए हैं वो आउटर लिमिट है। जल्द ही आरबीआई यस बैंक को संकट से निकालने के लिए तेजी से कार्रवाई करेगा। आरबीआई गवर्नर ने ये भी कहा कि, "आपको बैंक को समय देना होगा।"
RBI Governor: A market-based resolution of the problem, a bank laid, investor laid resolution of the problem is always preferable. You have to give time to the bank, management to take the steps they need to take they tried, RBI intervened when we found it was not working out. https://t.co/pbBGysOUSP pic.twitter.com/uarrBRrSKY
— ANI (@ANI) March 6, 2020
नकदी संकट से जूझ रहे Yes Bank (यस बैंक) के ग्राहक अब 50,000 से अधिक राशि नहीं निकाल सकेंगे। दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यस बैंक पर रोक लगाते हुए उसके निदेशक मंडल को भंग कर दिया है। साथ ही निकासी की सीमा तय कर दी है। बैंक के लिए एक प्रशासक की भी नियुक्ति की गई है। रिजर्व बैंक ने सरकार के साथ विचार विमर्श के बाद जमाकर्ताओं के हितों के संरक्षण के लिए यह कदम उठाया है।
बता दें कि निदेशक मंडल पिछले छह माह से बैंक के लिए जरूरी पूंजी जुटाने में विफल रहा। ऐसे में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) प्रशांत कुमार को यस बैंक का प्रशासक नियुक्त किया गया है। RBI ने बैंक के जमाकर्ताओं पर निकासी की सीमा सहित इस बैंक के कारोबार पर कई तरह की पाबंदिया भी लगा दी हैं।
Created On :   6 March 2020 8:59 AM GMT
Tags
- निर्मला सीतारमण
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
- यसबैंक
- यस बैंक न्यूज
- यस बैंक विड्रॉल लिमिट
- यस बैंक डिपॉटिट विड्रॉल
- यस बैंक विड्रॉल 50000 रुपए
- यस बैंक आरबीआई
- निर्मला सीतारमण
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
- यसबैंक
- यस बैंक न्यूज
- यस बैंक विड्रॉल लिमिट
- यस बैंक डिपॉटिट विड्रॉल
- यस बैंक विड्रॉल 50000 रुपए
- यस बैंक आरबीआई
- निर्मला सीतारमण
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
- यसबैंक
- यस बैंक न्यूज
- यस बैंक विड्रॉल लिमिट
- यस बैंक डिपॉटिट विड्रॉल
- यस बैंक विड्रॉल 50000 रुपए
- यस बैंक आरबीआई