उन्नाव रेप केस: लखनऊ में ही होगा पीड़िता का इलाज, तिहाड़ भेजे जाएंगे पीड़िता के चाचा

Unnao Rape Survivor Wont Be Shifted To Delhi - Supreme court
उन्नाव रेप केस: लखनऊ में ही होगा पीड़िता का इलाज, तिहाड़ भेजे जाएंगे पीड़िता के चाचा
उन्नाव रेप केस: लखनऊ में ही होगा पीड़िता का इलाज, तिहाड़ भेजे जाएंगे पीड़िता के चाचा
हाईलाइट
  • उन्नाव रेप केस पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
  • पीड़िता के चाचा को सुरक्षा के लिहाज से तिहाड़ जेल भेजा जाएगा
  • पीड़िता को इलाज के लिए दिल्ली शिफ्ट नहीं किया जाएगा

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। उन्नाव रेप केस में आज (शुक्रवार) को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि पीड़िता का इलाज लखनऊ में ही किया जाएगा और उसे दिल्ली शिफ्ट नहीं किया जाएगा। वहीं चाचा के सुरक्षा को देखते हुए उन्हें तिहाड़ जेल भेजा जाएगा। अभी पीड़िता के चाचा को रायबेरली की जेल में रखा गया है। 

मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में पीड़िता की तरफ से पेश हुए वकील बी राजशेखरन ने चाचा की सुरक्षा का हवाला देते हुए उन्हें तिहाड़ जेल शिफ्ट करने का आग्रह किया था। इसके जवाब में यूपी सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि इसमें उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। इसके बाद बेंच ने पीड़िता के चाचा को तिहाड़ जेल शिफ्ट करने का आदेश दिया। 

वहीं वकील बी राजशेखरन ने कोर्ट को जानकारी दी की पीड़िता का परिवार लखनऊ में ही इलाज कराना चाहता है, ऐसे में वह नहीं चाहते हैं कि पीड़िता को दिल्ली शिफ्ट किया जाए। बता दें कि गुरुवार को अदालत ने कहा था कि अगर पीड़िता का परिवार चाहे तो उनका इलाज दिल्ली में किया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट को पीड़िता की तबीयत की जानकारी भी दी गई है। कोर्ट को बताया गया है कि पीड़िता अभी लखनऊ के अस्पताल में भर्ती है, वह ICU में ही है। 
 

 

Created On :   2 Aug 2019 7:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story