नूपुर शर्मा का समर्थन करने वालों को आ रहे धमकी भरे कॉल, किसी ने छोड़ा शहर तो कोई कॉल पर गिड़गिड़ाया, पढ़े कॉल में क्या-क्या बात हुई 

Threatening calls are coming to those who support Nupur Sharma, some left the city and some pleaded on the call
नूपुर शर्मा का समर्थन करने वालों को आ रहे धमकी भरे कॉल, किसी ने छोड़ा शहर तो कोई कॉल पर गिड़गिड़ाया, पढ़े कॉल में क्या-क्या बात हुई 
तनावपूर्ण माहौल नूपुर शर्मा का समर्थन करने वालों को आ रहे धमकी भरे कॉल, किसी ने छोड़ा शहर तो कोई कॉल पर गिड़गिड़ाया, पढ़े कॉल में क्या-क्या बात हुई 

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पिछले दिनों नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने वाले उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल की टारगेट किलिंग के बाद देश में अब इससे जुड़े नए-नए पहलू सामने आ रहे है। 21 जून को अमरावती में हुई टारगेट किलिंग ने भी अचानक से सुर्खियां बटोरी और उधर इस बीच अब सामने आ रहा है कि जो लोग नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे है, उन्हें धमकी भरे कॉल आ रहे है। 

जानकारी के मुताबिक, खुद को नबी की शान में गुस्ताखी से आहत मुस्लिम बताकर नूपुर शर्मा का समर्थन करने वालों को कॉल किया और उनसे माफी मांगते हुए वीडियो बनाकर वायरल करने को कहा था, अगर ऐसा नहीं किया तो धमकी देता हुआ कहा कि इसका अंजाम उसे भुगतना होगा। धमकी भरे ऐसे ऑडियो क्लिप वायरल हो रहे हैं। उधर, अमरावती की पुलिस कमिश्नर आरती सिंह ने कहा कि पुलिस के पास ऐसे तीन मामले दर्ज करवाए गए जिनकी जांच चल रही है। 

हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि ये ऑडियो असली है या नहीं और bhaskarhindi.com इनकी जिम्मेदारी नहीं लेता है। 

एक डॉक्टर और एक दुकानदार कोई धमकी भरी कॉल 

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में दो ऑडियो चलाए जा रहे है, जहां नूपुर शर्मा का समर्थन करने वालों को फोन कॉल पर धमकी दी जा रही है। जानकारी के मुताबिक, जिस शख्स ने डॉक्टर को फोन किया था, वह रहबर नाम के एनजीओ में काम करता है। इसी एनजीओ के इरफान शेख पर उमेश कोल्हे की हत्या करने का आरोप है।

ये इस ऑडियो कॉल के कुछ अंश - 

कॉलर: सर, आपका एक स्टेटस वायरल हो रहा था- सपोर्ट नूपुर शर्मा करके।

डॉक्टर: हां

कॉलर: तो सर उसकी वजह जान सकता हूं।

डॉक्टर: नहीं, वजह कुछ नहीं है।

कॉलर: सर, आपने स्टेटस डाल रखी है तो कुछ तो वजह होगी?

डॉक्टर: नहीं, नहीं, स्टेटस अच्छा लगा, इसलिए रख लिया।

कॉलर: नहीं, अच्छा लगा, आप सपोर्ट कर रहे हैं नूपुर शर्मा को। आज पूरा देश उसके खिलाफ बात कर रहा है। उसने मुसलमानों के खिलाफ में बात करी, हमारे नबी की शान में गुस्ताखी करी।

डॉक्टर: नहीं, नहीं, मेरे सामने सारे लोग समान हैं भैया।

कॉलर: हम आपको पहचानते हैं और आप भी हमको पहचानते हैं। लेकिन आपने ऐसा स्टेटस रखा है तो मुझे खराब लग रहा है ना।

डॉक्टर: खराब लग रहा है?

कॉलर: बिल्कुल खराब लग रहा है, सर। हम तो आपके खिलाफ हो जाएंगे इस स्टेटस से।

डॉक्टर: निकाल देते हैं स्टेटस को।

कॉलर: हम अकेले खिलाफ नहीं होंगे सर, पूरा शहर आपके खिलाफ होगा।

डॉक्टर: निकाल देता हूं स्टेटस अभी।

कॉलर: कुछ तो वजह होगी स्टेटस रखा है आपने?

डॉक्टर: मैंने कोई इंटेंशन से नहीं रखा है स्टेटस

कॉलर: आपने वो स्टेटस रखके एक समाज को टारगेट कर रहे हो 

डॉक्टर: नहीं, मैंने कोई इंटेंशन से स्टेटस नहीं रखा है। स्टेटस निकाल देता हूं, ठीक है?

डर से गिड़गिड़ाने लगा दुकानदार 

ठीक इसी प्रकार से एक मोबाइल दुकानदार को दो लोगों ने कॉल किया और धमकी देते हुए माफी का वीडियो बनाकर वायरल करने को कहा, इस दौरान दुकानदार इतना डर गया कि वह गिड़गिड़ाने लगा और आधे घंटे से ऐसा करने को कहा। 

आइए सुनते उनके बीच हुई बातचीत - 

दुकानदार: हां जी भैया?

कॉलर: कौन बात कर रहे हैं?

दुकानदार: जय मोबाइल से बोल रहा हूं।

कॉलर: आपने जो स्टेटस रखी है, उसके बारे में बात कर रहा था।

दुकानदार: हां भैया मैं बोल रहा हूं, क्या हो गया? वो जल्दबाजी में आ गया।

कॉलर: मुझे आपकी दुकान पर आना पड़ेगा।

दुकानदार: भैया मैं आपसे हाथ जोड़के माफी मांगता हूं। अपन वैसे आदमी नहीं हैं। मेरी बात सुनो...

कॉलर: वॉट्सऐप पर वीडियो क्यों डाला फिर?

दुकानदार: मेरी बात सुनिए तो।

कॉलर: तुमको वीडियो में माफी मांगना पड़ेगा कि भाई मैंने जो गुस्ताखी, गलती करा, माफी चाहता हूं।

दुकानदार: ठीक है ना, अगर आपको लग रहा है तो मैं भेजता हूं ना वीडियो बनाकर।

कॉलर: नहीं तो हम दुकान में आ रहे हैं।

दूसरा कॉलर: बाबा बोल रहा हूं बाबा।

दुकानदार: हां बाबा, हां भाई जी।

कॉलर: ये जो रखा है स्टेटस, गलत कर रहे हैं। तुमसे मिलना पड़ेगा क्या?

दुकानदार: भैया, नहीं भैया। मैं हाथ जोड़के माफी मांगता हूं।

कॉलर: हमने तुम्हारे धर्म के बीच में अभी तक बोला क्या? हमारे इस्लाम पे बात आएगी ना तो गर्दन कटाने से भी नहीं डरते हैं हमलोग।

दुकानदार: मैं बिल्कुल भैया समझ सकता हूं। आपसे भैया पूरे सम्मान से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।

कॉलर: सुनो सुनो, तुम एक वीडियो क्लिप बनाओ। गोपाल राठी ने जैसा बनाया, वैसा वीडियो बनाके वायरल करो तुम्हारा।

दुकानदार: ठीक है ना, कोई दिक्कत नहीं। मैं भेजता हूं आपको।

कॉलर: आईंदा से ऐसी गलती करना मत। दुकान पर ही है ना तुम, आऊं क्या?

दुकानदार: मैं एक बार अपना पक्ष रख दूं? आप सुनेंगे क्या भैया?

कॉलर: हां, हां

दुकानदार: किसी ग्रुप में आया, मैंने तीन-चार सेलेक्ट किया तो गलती से यह भी सेलेक्ट हो गया।

कॉलर: अरे, गलती से ऐसा कैसे हो गया?गोपाल राठी का भी ऐसा गलती से हो गया।

दुकानदार: एक मिनट सुनो। चार मिनट में खुद ही डिलीट करूंगा। सिर्फ चार मिनट में। वो गलती से सेलेक्ट करने में आ गया। मैं सबसे यही बोल रहा हूं।

कॉलर: मैं क्या बोल रहा, हैलो। मैंने बोला अभी वीडियो बना और वॉट्सऐप पर डाल अभी।

दुकानदार: लाइट बंद है, लाइट आने दो मैं वीडियो बनाकर पक्का भेजता हूं।

कॉलर: मेरा वॉट्सऐप पर आधे घंटे के अंदर वीडियो आना है ना।

दुकानदार: ये आपका नंबर है ना, भैया। यहां लाइट बंद है, जैसे ही लाइट आएगी, मैं आपको वीडियो भेजता हूं।

कॉलर: जल्दी वायरल करो।

दुकानदार: हां, हां ठीक है।

नागपुर के एक व्यक्ति ने छोड़ा शहर 

ऐसा ही एक पोस्ट नूपुर शर्मा के समर्थन में नागपुर के युवक ने किया था, जिसके बाद उसे भी जान से मारने की धमकियां मिलने लगी थी। जब उसके परिवार को यह पता चला, तो उन्होंने युवक से पोस्ट डिलीट करवाकर माफी भी मंगवाई। लेकिन जब धमकियों का सिलसिला नहीं रुका और इस दौरान दो लोगो ने उदयपुर में हत्या को अंजाम दे दिया, तब यह परिवार इतना डर गया कि इसने शहर ही छोड़ दिया। 

Created On :   4 July 2022 7:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story