विधायक ने कहा- "जब रेप होना ही है, तो मजे लो", इस बयान पर विधानसभा अध्यक्ष ने लगाए ठहाके
- विधायक ने रेप पीड़िता की तुलना विधानसभा स्पीकर से की
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा से कांग्रेस विधायक का एक विवादित बयान सामने आया है, जिसे सुनकर विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही करने के बजाय जमकर ठहाका लगाया। कांग्रेस विधायक और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रह चुके रमेश कुमार ने कहा कि,"एक कहावत है कि, जब बलात्कार होना ही है तो, फिर लेट जाओ और मजे लो" इतना ही नहीं विधायक ने रेप पीड़िता की तुलना अध्यक्ष से की। हालांकि बाद में रमेश कुमार ने ट्वीट कर अपने बयान पर माफी मांगी।
रमेश कुमार की इस बात को सुनकर अध्यक्ष समेत वहां बैठे कई सदस्य हंसने लगे। कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने इस बयान के बाद किसी तरह का एक्शन नहीं लिया। हालाकि, ये पहली बार नहीं जब महिलाओं को लेकर इस तरह की घटिया कहावत कही गई है।
कब और कैसे दिया गया बयान
दरअसल, विधानसभा में बारिश और बाढ़ से संबंधित नुकसान को लेकर चर्चा की जा रही थी। अलग-अलग क्षेत्र के विधायक अपने जगह की दिशा और दशा बता रहे थे। फिर कुछ MLA ने किसानों के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए स्पीकर से वक्त मांगा। लेकिन, अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी के पास समय कम था और शाम 6 बजे तक चर्चा को पूरा कराना था।
क्या कहा स्पीकर ने?
अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने हंसते हुए विधानसभा में कहा कि,"मेरी स्थिति अभी ऐसी है कि, मुझे सिर्फ हां-हां कहना चाहिए मुझे स्थिति को नियंत्रित करना छोड़ देना चाहिए क्योंकि, मैं इस सिस्टम को कंट्रोल या रेगुलेट नहीं हर सकता हूं। मुझे सबसे कहना चाहिए कि आप अपनी बात जारी रखे।
I would like to express my sincere apologies to everyone for the indifferent and negligent comment I made in today’s assembly about “Rape!” My intention was not trivialise or make light of the heinous crime, but an off the cuff remark! I will choose my words carefully henceforth!
— K. R. Ramesh Kumar (@KRRameshKumar1) December 16, 2021
रमेश कुमार ने की टिप्पणी
रमेश की इस बात के बाद रमेश कुमार ने हस्तक्षेप करते हुए उनकी तुलना रेप पीड़िता से कर दी और कहा कि, "जब बलात्कार होना ही है, तो लेटे रहो और मजे लो। आप एकदम इसी हालत में हैं।" अपने इस बयान का विरोध होता देख रमेश कुमार ने ट्वीट कर माफी मांगी और कहा कि, आज की सभा में "बलात्कार!" के बारे में मेरे द्वारा की गई उदासीन और लापरवाहीपूर्ण टिप्पणी के लिए मैं सभी से ईमानदारी से क्षमा चाहता हूँ। मेरा इरादा तुच्छ नहीं था, बल्कि एक ऑफ द कफ टिप्पणी थी! मैं अब से अपने शब्दों को ध्यान से चुनूंगा!
Created On :   17 Dec 2021 11:42 AM IST