- कश्मीर में ऑपरेशन ऑल आउट
- जम्मू कश्मीर के पुलवामा में छिपे थे आतंकी
- सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी
डिजिटल डेस्क, पुलवामा। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया है। इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद भी जब्त किया गया है। इससे पहले सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले के हाजिन राजपोरा इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया था। वहीं शुक्रवार को भी सुबह पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में हुई थी। कश्मीर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले में अवंतीपोरा के बांदेरपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी की और सर्च अभियान चलाया। इस दौरान अचानक आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। वहीं सेना का सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।
#UPDATE Four terrorists have been killed.Arms and ammunition recovered https://t.co/23BX6oZUie
— ANI (@ANI) December 29, 2018
ऑपरेशन ऑल आउट जारी
घाटी में लमबे समय से सेना का ऑपरेशन ऑलआउट जारी है। पिछले शनिवार को भी अवंतीपोरा में हुई मुठभेड़ के दौरान उन्होंने 6 आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए सभी आतंकी अंसार गजवत-उल-हिंद आतंकी समूह से जुड़े हुए थे और मारे गए आतंकियों में अंसार गजवत-उल-हिंद का डिप्टी चीफ सोलले मोहम्मद के अलावा रसिक अहमद, मीर रूफ अहमद, उमर रमजान, नदीम सैफी और फैसल जावेद शामिल हैं। ये सभी आसपास के इलाकों के ही रहने वाले थे। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों को आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है।
Created On :   29 Dec 2018 8:59 AM IST