Farmers Protest: आंदोलन का आज आठवां दिन, सरकार और किसानों के बीच चौथे दौर की बातचीत
- किसानों नेताओं की सरकार के साथ विज्ञान भवन में बातचीत
- कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के आंदोलन का आज आठवां दिन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के आंदोलन का आज आठवां दिन है। आज एक बार फिर किसानों नेताओं की सरकार के साथ विज्ञान भवन में इस मसले को सुलझाने के लिए बातचीत हो रही है। चौथे दौर की बैठक में सरकार की तरफ से कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। किसानों के साथ बैठक में रेल मंत्री पीयूष गोयल, वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश भी मौजूद हैं। 40 किसान नेता इस मीटिंग में शामिल हुए है। मीटिंग से पहले नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसानों से चर्चा का सकारात्मक नतीजा निकलेगा।
उधर, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के बाद कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि हम इस विवाद का जल्द से जल्द हल चाहते हैं। पंजाब के किसानों के प्रदर्शन के कारण राज्य की अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ रहा है, साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी असर पड़ता दिखा है। हमने गृह मंत्री को अपनी बात बता दी है। बता दें कि किसान नेता आरोप लगा रहे हैं कि सरकार समाधान की जगह साजिश रच रही है। वह किसानों से अलग-अलग बैठक कर उन्हें बांटना चाहती है। किसान सरकार से लिखित में मिनिमम सपोर्ट प्राइज (MSP) की मांग कर रहे हैं।
आज की मीटिंग में किसानों की मुख्य मांगों की बात की जाए तो सबसे पहली मांग केंद्रीय कृषि कानूनों को रद्द करने की है। दूसरी बात केंद्र की कमेटी की पेशकश किसानों को मंजूर नहीं है। तीसरी बात, किसान चाहते हैं कि MSP हमेशा लागू रहे। 21 फसलों को इसका फायदा मिले। चौथी बात, खुदकुशी करने वाले किसानों के परिवारों को केंद्र से आर्थिक मदद मिले। बाता दें कि अभी तक किसानों को गेहूं, धान और कपास पर ही MSP मिलती है।
Created On :   3 Dec 2020 1:44 PM IST