JNU में फिर हंगामा, VC बोले...छात्रों ने मेरी पत्नी को बंधक बनाया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) फिर विवादों में है। ताजा विवाद छात्रों के प्रदर्शन को लेकर सामने आया है। प्रदर्शन कर रहे जेएनयू के छात्रों ने सोमवार शाम कुलपति जगदीश कुमार के घर का घेराव किया, कुपलति का आरोप है कि भीड़ ने उनकी पत्नी को बंधक बना लिया और घर में तोड़फोड़ भी की।
दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक छात्रों ने सोमवार शाम कुलपति जगदीश कुमार के घर तक मार्च निकाला, इस दौरान विद्यार्थियों ने उनके घर में भी घुसने की कोशिश की, जिन्हें यूनिवर्सिटी के सुरक्षा कर्मचारियों ने रोक दिया, जिसके बाद अधिकतर छात्र वापस अपने छात्रावास में चले गए।
Delhi Police: There was a call for march till the JNU VC"s house today. Students reached his house and tried to enter. They were stopped by the security staff. So far most of the students have gone back to their hostel. Few of them are still there. Situation is under control.
— ANI (@ANI) March 25, 2019
[removed][removed]
जेएनयू के कुलपति ने इस मामले पर ट्ववीट भी किया। ट्विटर पर उन्होंने लिखा, "शाम के समय करीब 100 छात्रों ने मेरे जेएनयू में स्थित घर में घुसने की कोशिश की। उन्होंने कई घंटों तक मेरी पत्नी को घर में कैद रखा। घटना के समय में एक बैठक में था, क्या घर में अकेली महिला को डराना विरोध का तरीका है?
This evening few hundred students forcibly broke into my JNU residence and confined my wife inside home for several hours while I was away in a meeting. Is it the way to protest? Terrorosing a lonely lady at home?
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) March 25, 2019
[removed][removed]
Created On :   26 March 2019 12:26 AM IST