AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी का बयान, देश का 41 फीसदी पैसा सवर्ण के पास
- देश का 41 फीसदी पैसा हिंदू (सवर्ण) के पास- ओवैसी
- प्रयोगसिध्द डाटा के आधार पर दिया बयान
- सवर्ण वर्ग को राजनीति संरक्षण प्राप्त है-
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक बयान में कहा कि देश का 41 फीसदी पैसा उच्च हिन्दू वर्ग के पास है। सांसद ओवैसी ने यह बयान एक प्रयोगसिध्द डाटा के आधार एक कार्यक्रम में दौरान कहा है। उन्होंने कहा, देश की कुल संपत्ति का हिस्सा 41 फीसदी हिस्सा हिंदुओं के उच्च जाति (सवर्ण) के पास है, जो सवर्ण वर्ग की आबादी का 22 फीसदी है और जो उनकी आबादी का लगभग दोगुना है। इस धन का अगला सबसे ज्यादा हिस्सा ओबीसी (OBC) के पास है। यह देश की कुल आबादी का 31 फीसदी है, जो उनकी आबादी से 35.66 फीसदी कम है।
AIMIM MP A Owaisi at an event: There is a empirical data which states Hindu upper caste holds 41% of total wealth in country, which is almost double their population of 22.28%. Next biggest slice of wealth pie is with Hindu OBC which holds 31% less than their population of 35.66% pic.twitter.com/7O9tRMGhrv
— ANI (@ANI) January 9, 2020
प्रयोगसिध्द डाटा के आधार पर ओवैसी का बयान
ओवैसी ने आगे कहा कहा कि, मुसलमानों के पास देश की कुल संपत्ति का 8% हिस्सा है, जबकि उनके परिवारों की हिस्सेदारी लगभग 12% है। वहीं ओवैसी ने कहा कि, "एससी- एसटी के पास 11.3 फीसदी धन है, जबकि उनकी आबादी 27 फीसदी है। ओवैसी ने सवाल पुछते हुए कहा, इतना धन कहां से आता है? इन्ही पूरी तरह से राजनीति संरक्षण प्राप्त है, क्योंकि उन्हें चुनाव लड़ना है।"
A Owaisi:Muslims own 8% of the country"s total assets while their share of households stands at nearly 12%.SCsSTs own 11.3% as compared to their population of 27%.Where does money lay?Money lies somewhere else that is whr political party is patronized as they have to fight polls https://t.co/LQtd4EtKUC
— ANI (@ANI) January 9, 2020
Created On :   9 Jan 2020 10:14 PM IST