AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी का बयान, देश का 41 फीसदी पैसा सवर्ण के पास

Statement by AIMIM MP Asaduddin OVC, 41% of the countrys money is with the Savarna
AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी का बयान, देश का 41 फीसदी पैसा सवर्ण के पास
AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी का बयान, देश का 41 फीसदी पैसा सवर्ण के पास
हाईलाइट
  • देश का 41 फीसदी पैसा हिंदू (सवर्ण) के पास- ओवैसी
  • प्रयोगसिध्द डाटा के आधार पर दिया बयान
  • सवर्ण वर्ग को राजनीति संरक्षण प्राप्त है-

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक बयान में कहा कि देश का 41 फीसदी पैसा उच्च हिन्दू वर्ग के पास है। सांसद ओवैसी ने यह बयान एक प्रयोगसिध्द डाटा के आधार एक कार्यक्रम में दौरान कहा है। उन्होंने कहा, देश की कुल संपत्ति का हिस्सा 41 फीसदी हिस्सा हिंदुओं के उच्च जाति (सवर्ण) के पास है, जो सवर्ण वर्ग की आबादी का 22 फीसदी है और जो उनकी आबादी का लगभग दोगुना है। इस धन का अगला सबसे ज्यादा हिस्सा ओबीसी (OBC) के पास है। यह देश की कुल आबादी का 31 फीसदी है, जो उनकी आबादी से 35.66 फीसदी कम है।

 

 

प्रयोगसिध्द डाटा के आधार पर ओवैसी का बयान
ओवैसी ने आगे कहा कहा कि, मुसलमानों के पास देश की कुल संपत्ति का 8% हिस्सा है, जबकि उनके परिवारों की हिस्सेदारी लगभग 12% है। वहीं ओवैसी ने कहा कि, "एससी- एसटी के पास 11.3 फीसदी धन है, जबकि उनकी आबादी 27 फीसदी है। ओवैसी ने सवाल पुछते हुए कहा, इतना धन कहां से आता है? इन्ही पूरी तरह से राजनीति संरक्षण प्राप्त है, क्योंकि उन्हें चुनाव लड़ना है।" 

 

Created On :   9 Jan 2020 10:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story