UP: सोनभद्र में शूटिंग पॉइंट पर पहुंचीं प्रियंका, हत्याकांड पीड़ित के परिजनों से की मुलाकात
- आज दूसरी बार सोनभद्र पहुंची प्रियंका
- गोलीकांड पीड़ितों से की मुलाकात
- बीजेपी के सभी आरोपों का दिया जवाब
डिजिटल डेस्क, सोनभद्र। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मंगलवार सोनभद्र के उम्भा गांव पहुंची। यहां उन्होंने गोलीकांड में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की। प्रियंका पीड़ित से घर आकर मिलने का वादा निभाने के लिए आई थी। इससे पहले वाले दौरे में प्रियंका की मुलाकात एक गेस्ट हाउस में कुछ परिजनों से हुई थी। प्रियंका यहां पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है।
प्रियंका ने उस जगह का भी मुआयना किया, जहां जमीन विवाद के बाद दबंगों ने गोली मारकर आदिवासी परिवार के 10 लोगों की हत्या कर दी थी। प्रियंका खेतों की मेड़ से होते हुए वहां पहुंची थीं।
Congress leader Priyanka Gandhi Vadra visits Ubha village of Sonbhadra. Ten people from the village had died in firing last month over a land dispute. pic.twitter.com/TEbU36igLy
— ANI UP (@ANINewsUP) August 13, 2019
दौरे से पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि ""चुनार के किले पर मुझसे मिलने आए उम्भा गांव के पीड़ित परिवारों के सदस्यों से मैंने वादा किया था कि मैं उनके गांव आऊंगी। आज मैं उम्भा गांव के बहनों-भाइयों और बच्चों से मिलने, उनका हालचाल सुनने-देखने, उनका संघर्ष साझा करने सोनभद्र जा रही हूं।
#सोनभद्र के उम्भा गाँव मे नरसंहार के पीड़ित आदिवासियों से मुलाकात करती कांग्रेस महासचिव @priyankagandhi pic.twitter.com/xods6OEC3R
— Chaupal (@thechaupal) August 13, 2019
प्रियंका गांधी यहां उस जमीन विवाद को सुलझाने का प्रयास कर रही हैं। जिसकी वजह ये गोलीकांड हुआ था। इसके साथ ही प्रियंका पीड़ितों को बताएंगी कि उन्हें इस दिशा में कितने प्रयास किए हैं। हालांकि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने प्रियंका की इस यात्रा को राजनीतिक स्टंट करार देते हुए कहा कि कांग्रेस महासचिव को सोनभद्र में अपनी ही पार्टी के नेताओं के पूर्व के कृत्यों का पश्चात्ताप करना चाहिए।
Priyanka Gandhi Vadra, Congress on #Article370: The manner in which it has been done is completely unconstitutional it"s against all the principles of democracy, there are rules to be followed when such things are done, which were not followed. pic.twitter.com/av4RAsATNi
— ANI (@ANI) 13 अगस्त 2019
प्रियंका गांधी ने ग्रामीणों से पहले ही इसके लिए हर संभव प्रयास का वादा किया था। जबकि बीजेपी ने प्रियंका के इस दौरे को एक राजनीतिक मंशा बताया था।बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि सोनभद्र के विवाद की जड़ में कांग्रेस ही है। सरकार द्वारा गठित जांच समिति की रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस के ही एक नेता ने सन 1955 में जमीन को सोसाइटी बनाकर हस्तांतरित किया था।
Congress leader Priyanka Gandhi Vadra visits Ubha village of Sonbhadra. Ten people from the village had died in firing last month over a land dispute. pic.twitter.com/e9SLmbVQji
— ANI UP (@ANINewsUP) 13 अगस्त 2019
बता दें कि प्रियंका इससे पहले भी सोनभद्र दौरे पर गई थीं। हालांकि तब उन्हें वाराणसी और मिर्जापुर में ही रोक लिया गया था। प्रियंका पीड़ित परिजनों से मिलने की जिद में बीच सड़के पर धरने देने के लिए बैठ गई थीं। काफी देर तक चले सियासी ड्रामे के बाद प्रियंका को परिवार से मिलने दिया गया था। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रियंका अपने इस दौरे के दौरान प्रारंभिक जांच के बाद बीजेपी के आरोपों का जवाब देंगी।
Congress General Secretary for Uttar Pradesh East, Priyanka Gandhi Vadra, arrives in Varanasi. She is going to Umbha village in Sonbhadra to meet the families of the victims who were killed in firing over a land dispute on July 17. pic.twitter.com/WzEsr6cmep
— ANI UP (@ANINewsUP) 13 अगस्त 2019
Created On :   13 Aug 2019 8:21 AM IST