एक ही दिन में टला दूसरा विमान हादसा, बाहरी विंडशील्ड टूटने के बाद मुंबई में स्पाइसजेट के विमान की लैंडिंग
डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्पाइसजेट के एक विमान को उसके कॉकपिट का बाहरी शीशा टूटने के बाद मंगलवार को मुंबई में सुरक्षित लैंड कराया गया। एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह घटना स्पाइसजेट की फ्लाइट-एसजी3324 में देखने को मिली, जो कांडला (गुजरात) से मुंबई के लिए एक टर्बोप्रॉप क्यू400 विमान द्वारा संचालित हो रही थी।
लगभग 23,000 फीट की ऊंचाई पर, सह-पायलट की तरफ की विंडशील्ड का बाहरी फलक टूट गया, लेकिन केबिन का दबाव सामान्य पाया गया। प्रवक्ता ने बताया कि विमान बाद में छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया। हालांकि इसका अभी तक कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। मंगलवार को भारत से दुबई जा रही एक फ्लाइट की पाकिस्तान के कराची शहर में इमरजेंसी लैंडिंग के कुछ ही घंटों बाद यह खबर सामने आई है। गनीमत रही कि दोनों ही विमानों में सवार यात्री सुरक्षित हैं।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   5 July 2022 8:30 PM IST