हिमाचल प्रदेश में बिल्डिंग गिरी, मलबे में दबे सेना के 35 जवान...2 की मौत
- खाना खाने रुके थे ढाबे पर
- बस में सवार होकर कहीं जा रहे थे सेना के जवान
- शनिवार से हिमाचल में हो रही है मूसलाधार बारिश
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के सोलन में एक गेस्ट हाउस और ढाबे की बिल्डिंग गिर गई है, जिसमें कई लोगों सहित भारतीय सेना के 30-35 जवान भी शामिल हैं। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सेना के जवान बस में सवार होकर कहीं जा रहे थे और खाना खाने सोलन के कुमारहट्टी-नाहन हाइवे के किनारे सेहज ढाबा गेस्टहाउस पर रुके थे।
#HimachalPradesh: The building that collapsed in Kumarhatti was a "Dhaba". 30 Army men 7 civilians were present at the spot. 18 Army men 5 civilian rescued. 2 bodies recovered. 14 feared trapped; rescue operations continue pic.twitter.com/6L3EvfELt9
— ANI (@ANI) 14 July 2019
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सोलन में जोरदार बारिश हो रही है, स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है, इससे पहले शनिवार को भी ऐसा ही एक हादसा हुआ था, जिसमें होटल के रिसेप्शन को तोड़ती हुई एक कार मलबे सहित नदी के पास जा गिरी थी।
शनिवार को हुई बारिश ने यहां के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, नदी नाले उफान पर हैं, सड़कों में कमर तक पानी भर गया है। इससे होटलों और लोगों के घरों में कीचड़ घुस गया है, जिससे उनकी नींव को काफी नुकसान पहुंचा है, बारिश के कारण सोलन-चायल सड़क कई घंटों तक बंद रही थी, जिससे टूरिस्ट को काफी परेशानी उठानी पड़ी थी।
बीजेपी वर्किंग प्रेसिडेंट ने की सीएम से बात
Ahmedabad: 2 people died26 injured after a joyride at an adventure park in Kankaria area broke this afternoon. Vijay Nehra,Commissioner, Municipal Corporation says,"Police along with the FSL team is investigating the matter.Proper treatment is being given to injured." #Gujarat pic.twitter.com/YmV1qS9w2F
— ANI (@ANI) 14 July 2019
हालात पर है नजर-सीएम ठाकुर
Himachal Pradesh CM Jai Ram Thakur on the building collapse in Solan : As per latest information, 23 people have been rescued successfully while 2 people died including an Army jawan. All injured were immediately shifted to nearby hospitals. pic.twitter.com/fC0BEAQYwM
— ANI (@ANI) 14 July 2019
Created On :   14 July 2019 6:39 PM IST