देश में दिखने लगे बागी तेवर, राजधानी में माहौल बिगड़ने का डर, सुरक्षाबलों को अलर्ट पर रहने का आदेश 

Rebel attitude has started appearing in the country, order for security forces to be on alert due to kashmir files
देश में दिखने लगे बागी तेवर, राजधानी में माहौल बिगड़ने का डर, सुरक्षाबलों को अलर्ट पर रहने का आदेश 
द कश्मीर फाइल्स देश में दिखने लगे बागी तेवर, राजधानी में माहौल बिगड़ने का डर, सुरक्षाबलों को अलर्ट पर रहने का आदेश 
हाईलाइट
  • महबूबा मुफ्ती ने केंद्र पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' आजकल चर्चा का विषय बनी हुई है। इसे आलोचकों की प्रशंसा के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर भी सफलता मिली है, अभी तक पांच दिनों में फिल्म 60 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। लेकिन कश्मीरी पंडितो पर हुए अत्याचार को दर्शाती ये फिल्म अब राजनीतिक मुद्दा बन गई हैं। फिल्म को जहां एक तरफ ढेर सारा प्यार मिल रहा है वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है, जिसने सरकार और पुलिस प्रशासन की चिंताए बढ़ा दी है। 

पुलिस को सतर्क रहने का आदेश 

कर्नाटक में विरोध प्रदर्शन के बाद अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच में भी पुलिस को सतर्क रहने के लिए कहा है। हिंदुस्तान के मुताबिक, स्पेशल सेल ब्रांच की तरफ से एक पत्र लिख गया है, जिसमें ऐसे क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने को कहा गया है जहां पर दोनों समुदाय के लोग रहते हैं। वहां पर खासतौर से महिला पुलिसकर्मी, पीसीआर और ट्रैफिक पुलिस के जवानों को भी तैनात करने को कहा गया है। इसके अलावा कई इलाकों में सिनेमाघरों के आसपास भी सुरक्षा  बढ़ाई गई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्पेशल सेल ब्रांच की तरफ से लिखे पत्र में कहा गया है कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी जिलों में कानून व्यवस्था को मजबूत करना आवश्यक है।

कांग्रेस नेता ने पूछा सवाल 

कर्नाटक विधानसभा में द कश्मीर फाइल्स फ्री स्क्रीनिंग की घोषणा होने पर कांग्रेस सदस्य भड़क गए। कांग्रेस सदस्य सलीम अहमद ने पूछा, "क्या हमें राज्य के बजट पर चर्चा छोड़ देनी चाहिए और फिल्म देखने जाना चाहिए।" 

उन्होंने पूछा कि सरकार विधायकों को फिल्म देखने के लिए मजबूर क्यों कर रही है?

प्रभास स्टारर राधे श्याम की जगह 'द कश्मीर फाइल्स' दिखाने की मांग 

दूसरी तरफ रविवार को, उत्तर कन्नड़ जिले के एक कस्बे भटकल में स्थानीय लोगों में 'द कश्मीर फाइल्स' की सीमित स्क्रीनिंग पर नाराजगी देखी गई। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि प्रभास स्टारर राधे श्याम को दिखाने के लिए  पुष्पांजलि थिएटर में दोपहर करीब ढाई बजे 'द कश्मीर फाइल्स' की स्क्रीनिंग रोक दी गई, हिंदू कार्यकर्ता ने जमकर विरोध किया। 

मामले को गरमाता देख स्क्रीनिंग सुपरवाइजर ने हस्तक्षेप करते हुए वादा किया कि फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी।

महबूबा मुफ्ती ने केंद्र पर साधा निशाना 

कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने केंद्र पर फिल्म के जरिये लोगों को बांटने का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्ववीट किया कि, 'जिस तरह से भारत सरकार कश्मीर फाइल को आक्रामक रूप से बढ़ावा दे रही है और कश्मीरी पंडितों के दर्द को हथियार बना रही है, उससे उनकी मंशा साफ हो जाती है। पुराने घावों को भरने और दो समुदायों के बीच अनुकूल माहौल बनाने के बजाय, वे जानबूझकर उन्हें अलग कर रहे हैं।'
 

Created On :   17 March 2022 11:15 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story